Delhi Air Pollution: दिल्ली-NCR में 'खराब' हुई हवा की क्वालिटी, राजधानी में AQI पहुंचा 264
दिल्ली पॉल्यूशन कंट्रोल कमिटी (DPCC) के मुताबिक, एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) 264 तक पहुंच गया है. आज सुबह कई जगहों पर रिकॉर्ड की गई हवा की गुणवत्ता 200 के पार दर्ज की गई.
नई दिल्ली: सर्दियों की दस्तक के साथ ही राजधानी दिल्ली में प्रदूषण (Pollution) का स्तर बढ़ रहा है. अक्टूबर के शुरूआती दिनों में ही दिल्ली की हवा में बदलाव आने लगे हैं. रविवार को दिल्ली में वायु की गुणवत्ता (Air Quality) खराब बनी हुई है. दिल्ली पॉल्यूशन कंट्रोल कमिटी (DPCC) के मुताबिक, एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) 264 तक पहुंच गया है. आज सुबह कई जगहों पर रिकॉर्ड की गई हवा की गुणवत्ता 200 के पार दर्ज की गई. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार आईटीओ में एक्यूआई 264, पटपड़गंज में 228, आरके पुरम में 235 और रोहिणी में 246 रहा.
अक्षरधाम (Akshardham) में एक स्थानीय ने कहा कि ऐसी खबरें थीं कि लॉकडाउन के दौरान पंजाब (Punjab) से हिमालय दिखाई दे रहा था और अब वायु प्रदूषण के साथ शहर पहले के हालात पहले जैसे हो गए हैं. शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी की वायु गुणवत्ता 'मध्यम' श्रेणी के उच्च अंत में दर्ज की गई थी, शहर का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 197 था. हालांकि, एक सरकारी पूर्वानुमान एजेंसी ने कहा कि हवा की दिशा में संभावित बदलाव के कारण 11 अक्टूबर को हवा में मामूली सुधार हो सकता है.
बता दें कि 0-50 के बीच AQI को अच्छा, 51-100 के बीच को संतोषजनक, 101-200 के बीच को ठीक, 201-300 के बीच को खराब, 301-400 के बीच के AQI को बहुत खराब माना जाता है, और 401-500 के बीच का आंकड़ा खतरनाक होता है. सर्दियां आते-आते अब दिल्ली की हवा लगभग हर साल खतरनाक स्तर तक पहुंच जाती है. पिछले साल दिल्ली के प्रदूषण में रिकॉर्ड वृद्धि हुई थी.
29 जून के बाद 9 अक्टूबर को पहली बार हवा खराब हुई, इस दिन AQI 215 दर्ज किया गया था. 29 जून को दिल्ली में AQI का स्तर 230 था. दिल्ली सरकार ने सोमवार को बड़े पैमाने पर एंटी एयर पॉल्यूशन अभियान शुरू किया था. सफर के अनुसार सोमवार को पराली जलाने के 298 मामले सामने आए थे. SAFAR ने कहा कि AQI के अगले तीन दिनों में और बिगड़ने की उम्मीद है.