पश्चिम बंगालः अमित शाह ने बाउल गायक के घर पर खाना खाया : 20 दिसंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE

केंद्र सरकार द्वारा देश में लाए गए तीन नए कृषि कानूनों को लेकर किसानों का आंदोलन लगातार 25वें दिन भी जारी है. इस बीच किसानों ने रविवार यानि आज टिकरी बॉर्डर पर किसान आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों को श्रद्धांजलि दी.

किसान आंदोलन (Photo Credits ANI)

नई दिल्ली, 20 दिसंबर: केंद्र सरकार (Central Government) द्वारा देश में लाए गए तीन नए कृषि कानूनों को लेकर किसानों का आंदोलन लगातार 25वें दिन भी जारी है. इस बीच किसानों ने रविवार यानि आज टिकरी बॉर्डर (Tikri Border) पर किसान आंदोलन (Farmers Protests) के दौरान जान गंवाने वाले किसानों को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के महासचिव ने ANI न्यूज एजेंसी से बात करते हुए बताया कि, 'दिल्ली आंदोलन में शहीद हुए किसानों के लिए आज दोपहर 12 बजे अरदास की गई. आज शाम 5 बजे के बाद सभी किसान मोमबत्ती जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे.'

बता दें कि ऑल इंडिया किसान सभा (एआईकेएस) ने कल दावा किया कि 26 नवंबर से जारी विरोध प्रदर्शनों में भाग लेने वाले 33 किसानों की मौत दुर्घटनाओं, बीमारी और ठंड के मौसम की वजह से हुई है. जान गंवाने वाले किसानों को श्रद्धांजलि देने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों में ''श्रद्धांजलि दिवस'' मनाया जाएगा.

यह भी पढ़ें- Farmers Protests: दिल्ली के सिंधु बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी किसानों की बैठक जारी, आगे की रणनीति पर हो रही है चर्चा

गौरतलब हो कि किसान नेताओं और केंद्र सरकार के बीच कई बार बैठकें हुई हैं. लेकिन अब तक उसका कोई हल नहीं निकला है. उसके साथ ही एक बात और साफ है कि किसानों का आंदोलन अब और लंबा खींचने वाला है.

वहीं किसान आंदोलन को कई राजनीतिक दलों का समर्थन भी मिलना शुरू हो गया है. किसानों के साथ कांग्रेस, सपा, शिरोमणि अकाली दल समेत कई पार्टी नेताओं ने मोदी सरकार (Modi Government) के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है.

Share Now

\