Delhi Acid Attack: दिल्ली में शख्स ने छात्रा पर किया तेजाब से हमला

दिल्ली के द्वारका इलाके के पास एक व्यक्ति ने 12वीं कक्षा की एक छात्रा पर तेजाब फेंककर उसे घायल कर दिया. छात्रा का इलाज सफदरजंग अस्पताल में चल रहा है.

Acid Attack (Photo Credit: Pixabay)

नई दिल्ली, 14 दिसंबर : दिल्ली (Delhi) के द्वारका इलाके के पास एक व्यक्ति ने 12वीं कक्षा की एक छात्रा पर तेजाब फेंककर उसे घायल कर दिया. छात्रा का इलाज सफदरजंग अस्पताल में चल रहा है. पुलिस उपायुक्त (द्वारका) एम. हर्षवर्धन के मुताबिक, पुलिस कंट्रोल रूम (पीसीआर) को सुबह करीब 9 बजे मोहन गार्डन इलाके में तेजाब हमले की घटना के बारे में सूचना मिली.

फोन करने वाले ने पुलिस को बताया कि सुबह करीब साढ़े सात बजे बाइक पर पीछे बैठे एक व्यक्ति ने 17 वर्षीय एक छात्रा पर तेजाब जैसे किसी पदार्थ से हमला किया. यह भी पढ़ें : गुवाहाटी में 14 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ जब्त, एक व्यक्ति गिरफ्तार

डीसीपी ने कहा, घटना के समय युवती अपनी छोटी बहन के साथ थी. उसने दो परिचितों पर संदेह जताया है. एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है, मामले में आगे की जांच जारी है.

Share Now

\