Delhi Accident: मृतक के परिवार का दावा, अंजलि के शव के साथ नहीं मिला ब्रेन, साजिश के तहत की हत्या
रिपोर्ट के मुताबिक, सिर, रीढ़ और निचले अंगों में चोट के चलते खून बहने और सदमे से उसकी मौत हुई है. ये सभी चोटें वाहन दुर्घटना और घसीटने से संभव हुई हैं.
Delhi Accident Girl Dragged: दिल्ली के सुल्तानपुरी में अंजलि सिंह की सड़क हादसे में हुई मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. मृतक के परिवार ने दावा किया है कि अंजलि के शव के साथ उसका ब्रेन नहीं मिला है. परिवार का कहना है कि अंजलि ने हादसे के वक्त शराब नहीं थी. साजिश के तहत उसकी हत्या की गई है. Kanjhawala Accident Case: आरोपी ने जानबूझकर अंजलि की हत्या की- सहेली का दावा
वहीं FSL रिपोर्ट में सामने आया है कि अंजलि कार के लेफ्ट साइड के फ्रंट व्हील में फंसी थी. उसके ज्यादातर ब्लड स्टेन लेफ्ट साइड के फ्रंट और बैक व्हील के नीचे मिले हैं. मंगलवार को आई शुरुआती पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में अंजलि के साथ रेप न होने की बात कही गई थी.
रिपोर्ट के मुताबिक, सिर, रीढ़ और निचले अंगों में चोट के चलते खून बहने और सदमे से उसकी मौत हुई है. ये सभी चोटें वाहन दुर्घटना और घसीटने से संभव हुई हैं.
पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी दीपक कार चला रहा था, जबकि मनोज उसके साथ बगल मे बैठा था. मनोज मित्तल स्थानीय बीजेपी नेता है. अमित, मिथुन और कृष्ण पीछे बैठे थे.
31 जनवरी की रात दिल्ली में अंजलि का शव मिला था. उसे दिल्ली की सड़कों पर 12 किलोमीटर घसीटा गया था. इसके बाद शव को सड़क पर छोड़ दिया गया. उसके जिस्म पर कोई कपड़ा तक नहीं था.
पुलिस का दावा है कि 5 कार सवार युवकों ने युवती की स्कूटी को टक्कर मारी. इसके बाद युवती का शव कार में फंस गया. इसके चलते वह घिसटती चली गई. आरोपी शव को सड़क पर छोड़कर भाग गए. बाद में पुलिस ने सभी 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.