दिल्ली के (Delhi) संसद भवन (Parliament) के गेट नंबर-1 पर उस हलचल तेज हो गई जब दिल्ली पुलिस ने चाकू लेकर भीतर घुसने की कोशिश कर रहे एक संदिग्ध शख्स को पकड़ लिया है. पकड़ा गया शख्स बाइक पर सवार होकर आया था. जो कि संसद भवन में चाकू लेकर घुसने की कोशिश कर रहा था. फिलहाल संदिग्ध को पुलिस ने अपने हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है. वहीं अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि पकड़ा गया शख्स किस मकसद के साथ यहां पर आया था और क्यों अंदर जाना चाहता था. अभी भी पुलिस पकड़े गए शख्स से पूछताछ कर रही है.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में धारा 370 खत्म किए जाने के बाद से पाकिस्तान गीदड़भभकियां दे रहा है, वहीं उसकी पनाह में पल रहे आतंकी संगठनो ने बड़े हमले की साजिश भी रच रहे हैं. कुछ दिनों पहले खुफिया विभाग ने अर्ल्ट जारी कर कहा था कि समंदर के रास्ते से कुछ आतंकी भारत में घुसकर हमला कर सकते हैं. जिसके मद्देनजर देश के प्रमुख ठिकानों की सुरक्षा और भी पुख्ता कर दी गई है.
यह भी पढ़ें:- तमिलनाडु में घुसे लश्कर के 6 आतंकी, खुफिया सूचना के बाद कर्नाटक में भी पुलिस अलर्ट पर
Delhi: A person has been detained while he was trying to enter the Parliament allegedly with a knife. He has been taken to Parliament police station. pic.twitter.com/rKforH5i5R
— ANI (@ANI) September 2, 2019
संसद पर हो चूका है आतंकी हमला
गौरतलब हो कि 13 दिसंबर के दिन संसद भवन (Parliament) पर (Terror Attack )आतंकी हमला हुआ था. 13 दिसंबर 2001 के उस काले दिन को कोई कैसे भूल सकता है? लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी भारत की हिम्मत तोड़ना चाहते थे, मगर हमारे सुरक्षाकर्मियों ने उनके नापाक इरादों को कामयाब होने नहीं दिया और डंटकर उनका सामना किया. आतंकियों का सामना करते हुए दिल्ली पुलिस के पांच जवान, सीआरपीएफ की एक महिला कांस्टेबल और संसद के दो गार्ड शहीद हुए और 16 जवान इस मुठभेड़ में घायल हुए थे.