राष्ट्रीय राजधानी के बाबरपुर (Babarpur) इलाके में हवा में गोलियां चलाने के मामले में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें हाल ही में बदमाशों को गोलियां चलाते देखा गया था. दिल्ली पुलिस के अनुसार, आरोपियों में से एक, फैसल, दीपक, एक ई-रिक्शा व्यवसाय चलाने वाले व्यक्ति से बात करने के लिए आया था, और कथित रूप से एक दोस्त की जमानत के लिए 20,000 रुपये की मांग की. जब शख्स ने पैसे नहीं दिए तो उसे धमकी दी गई थी. बाद में दिन में आधा दर्जन से अधिक लोग उसके घर आए और हवा में गोलियां चलाईं.
यह घटना 26 फरवरी को हुई थी, आरोपी 1 मार्च को गिरफ्तार किए गए थे. बता दें कि फरवरी महीने में दिल्ली में एक शादी में गोलीबारी का ऐसा ही एक मामला सामने आया था. यह भी पढ़ें: मेरठ: बेटे की शादी में हवाई फायरिंग करने वाले पूर्व मंत्री के खिलाफ FIR दर्ज, वीडियो वायरल होने पर हुई कार्रवाई, आप भी देखें
देखें ट्वीट:
Delhi: 6 people arrested in connection with a video where miscreants were seen firing bullets in air in Babarpur on Feb 26. They had allegedly demanded Rs 20,000 from a man who runs an e-rickshaw business & fired bullets when he didn't relent.
(Pic- screengrab from viral video) pic.twitter.com/qP542C8OPL
— ANI (@ANI) March 12, 2021
जहां एक शख्स अपने चचेरे भाई की शादी में हवा में फायरिंग कर रहा था, इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई की. पुलिस के अनुसार, आशीष नाम के स्थानीय अपराधी के रूप में पहचाने जाने वाले व्यक्ति ने शादी में गोली चलाने के लिए अवैध बंदूक का इस्तेमाल किया. पुलिस टीम "हरकत में आई और बड़ी समझदारी और कड़ी मेहनत से लोगों को वायरल वीडियो दिखाकर पूछताछ की, जिसके बाद वो आरोपी आशीष उर्फ मनीष (32) को पकड़ने में सफल रहे.