Delhi: एमबीबीएस के छात्रों से धोखाधड़ी और मेडिकल कॉलेज में फर्जी एडमिशन के आरोप में 4 गिरफ्तार
गिरफ्तार/ प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Facebook)

देश की राजधानी नई दिल्ली के गौतम बौद्ध नगर में एमबीबीएस उम्मीदवारों को ठगने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. नोएडा में एमबीबीएस के उम्मीदवारों को नकल कराने और मेडिकल कॉलेज में फर्जी प्रवेश देने के आरोप में 4 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. सूत्रों के अनुसार प्रवेश के संबंध में उम्मीदवारों को एक मेडिकल कॉलेज में ले जाया गया था. कॉलेज का एक ऑफिस बॉय को भी रैकेट में शामिल है. पुलिस विभाग द्वारा मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है.

बता दें कि कल 26 मार्च को अलग अलग ठगी के आरोप में एक 65 वषीय डॉक्टर को गिरफ्तार किया गया है. इस डॉक्टर ने फर्जी मेडिकल रिपोर्ट पर 50 से ज्यादा कैदियों को अदालत से जमानत दिला चुका है. इस मामले में हाई कोर्ट के निर्देश पर आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. गिरफ्तारी के बाद डॉक्टर जमानत पर बाहर आने के बाद से ही फरार हो गया था.

देखें ट्वीट:

पुलिस इस भगोड़े डॉक्टर की काफी वक्त से तलाश कर रही थी. एक सूचना मिलने के बाद डॉक्टर को दिल्ली के द्वारका इलाके से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी डॉक्टर गजेंद्र नय्यर के खिलाफ साल 2008 और 2011 में भी मामला दर्ज किया गया था.