Delhi: कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के चंद घंटों बाद GTB अस्पताल के 26 वर्षीय डॉक्टर की मौत

दिल्ली के गुरु तेग बहादुर (GTB) अस्पताल में एक युवा डॉक्टर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के कुछ घंटों के भीतर ही उनकी मौत हो गई. 26 वर्षीय डॉ. अनस मुजाहिद (Dr Anas Mujahid) जीटीबी अस्पताल में कार्यरत थे.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना से होने वाली मौत के आंकड़े डरा रहे हैं. दिल्ली के गुरु तेग बहादुर (GTB) अस्पताल में एक युवा डॉक्टर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के कुछ घंटों के भीतर ही उनकी मौत हो गई. 26 वर्षीय डॉ. अनस मुजाहिद (Dr Anas Mujahid) जीटीबी अस्पताल में कार्यरत थे. इस अस्पताल को COVID-19 अस्पताल में परिवर्तित कर दिया गया है. डॉ. अनस मुजाहिद ने जनवरी में एमबीबीएस के बाद अपनी इंटर्नशिप पूरी की थी. वे उत्तर-पूर्वी दिल्ली के भागीरथी विहार के निवासी थे और पिछले महीने जीटीबी से अस्पताल के स्त्री रोग वार्ड में जूनियर रेजिडेंट के रूप में काम कर रहे थे. COVID-19 Spike: दिल्ली के सरोज अस्पताल में डॉक्टर्स सहित 86 स्वास्थ्य कर्मी कोरोना पॉजिटिव, एक सर्जन की हुई मौत.

अनस मुजाहिद को जीटीबी अस्पताल में यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज (यूसीएमएस) में अपने सहयोगियों और जूनियर्स के बीच सबसे अधिक विनम्र और मददगार व्यक्ति के रूप में जाना जाता था. अधिकारियों ने कहा कि वह शनिवार तक ड्यूटी कर रहे थे.

उनके सहयोगियों और परिवार के सदस्यों के अनुसार, अस्पताल द्वारा जारी डिस्चार्ज स्लिप में उल्लेख किया गया था कि अनस मुजाहिद कोरोना पॉजिटिव थे और "Intracranial Hemorrhage" (मस्तिष्क सहित खोपड़ी के भीतर रक्तस्राव) से पीड़ित थे.

सरोज अस्पताल में डॉक्टर की मौत

दिल्ली के सरोज सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भी एक डॉक्टर की कोरोना से मौत हो गई है. अस्पताल के 86 स्वास्थ्य कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें डॉक्टर्स, नर्स, वार्ड बॉयज शामिल हैं. दिल्ली के सरोज अस्पताल में अब सभी ओपीडी सेवाओं को बंद कर दिया गया है.

Share Now

\