Delhi: जिम में वर्कआउट करते समय 24 साल के युवक की मौत, ट्रेडमिल में करंट की वहज से गई जान

रोहिणी सेक्टर 15 में एक जिम में ट्रेडमिल का उपयोग करते समय करते समय करंट लगने से सक्षम नामक 24 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. घटना मंगलवार सुबह की है. 24 वर्षीय मृतक सक्षम पेशे से इंजीनियर थे.

Representative Image | Photo: Pixabay

नई दिल्ली: रोहिणी सेक्टर 15 में एक जिम में ट्रेडमिल का उपयोग करते समय करते समय करंट लगने से सक्षम नामक 24 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. घटना मंगलवार सुबह की है. 24 वर्षीय मृतक सक्षम पेशे से इंजीनियर थे. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. मामले में पुलिस ने बताया कि ‌लापरवाही से मौत की धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी जिम संचालक अनुभव दुग्गल को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस मामले में तकनीकी जांच के लिए एक्सपर्ट की भी मदद ले रही है. जांच के बाद एफएसएल की टीम ने पुलिस को बताया कि ट्रेडमिल के मेटल पार्ट में करंट है. Heart Attacks In Men V/s Women: पुरुषों की तुलना में महिलाओं को दिल का दौरा पड़ने का ज्यादा खतरा, ये है कारण. 

पुलिस ने जांच और चश्मदीद के बयान पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने जिम में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी जब्त कर ली है. पुलिस के मुताबिक, फुटेज में नजर आ रहा है कि युवक वर्कआउट करने के बाद जैसे ही ट्रेडमिल पर बैठता है, उसे करंट लग जाता है, जिससे उसकी मौत हो जाती है.

जिम संचालक गिरफ्तार

मृतक सक्षम प्रुथी (Saksham Pruthi) सेक्टर-19 रोहिणी में रहता थे. वह गुरुग्राम स्थित एक मल्टी नेशनल कंपनी में जॉब करते थे. वह रोहिणी सेक्टर-15 स्थित जिम में वर्कआउट के लिए जाते थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सक्षम के पास में ही केशव नाम का युवक भी वर्कआउट कर रहा था. सक्षम को गिरते देख केशव ने उसका हाथ पकड़ लिया, जिससे केशव को भी करंट लगा, लेकिन उसने तुरंत संभल कर ट्रेडमिल का स्विच बंद कर दिया और मदद के लिए अन्य लोगों को बुलाया.

आनन-फानन में सक्षम को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने सक्षम को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मामले में केशव का बयान दर्ज किया है. वहीं सक्षम की मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है. वह घर का इकलौता बेटा था. हादसे से पूरे परिवार में मातम है.

Share Now

\