कोरोना वायरस से जंग: दिल्ली में सफदरजंग अस्पताल के दो डॉक्टर COVID-19 से संक्रमित, रिपोर्ट आई पॉजिटिव
देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों मुताबिक देश में कोरोना मरीजों की संख्या 1737 हो गई है. कोरोना वायरस का शिकार आम आदमी ही नहीं डॉक्टर भी बनते जा रहे हैं. ऐसा ही मामला दिल्ली (Delhi) से सामने आया है. जहां पर सफदरजंग अस्पताल ( Safdarjung Hospital) के 2 डॉक्टर COVID19 से संक्रमित पाए गए. जिसमें एक पुरुष डॉक्टर जो COVID-19 यूनिट में तैनात है और एक अन्य डॉक्टर, महिला PG की तीसरी साल की बायोकेमिस्ट्री विभाग की छात्रा है. अधिकारियों के अनुसार उसने विदेश की यात्रा की है. इससे पहले कैंसर संस्थान के एक डॉक्टर को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने का मामला सामने आया था.
देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों मुताबिक देश में कोरोना मरीजों की संख्या 1737 हो गई है. कोरोना वायरस का शिकार आम आदमी ही नहीं डॉक्टर भी बनते जा रहे हैं. ऐसा ही मामला दिल्ली (Delhi) से सामने आया है. जहां पर सफदरजंग अस्पताल ( Safdarjung Hospital) के 2 डॉक्टर COVID19 से संक्रमित पाए गए. जिसमें एक पुरुष डॉक्टर जो COVID-19 यूनिट में तैनात है और एक अन्य डॉक्टर, महिला PG की तीसरी साल की बायोकेमिस्ट्री विभाग की छात्रा है. अधिकारियों के अनुसार उसने विदेश की यात्रा की है. इससे पहले कैंसर संस्थान के एक डॉक्टर को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने का मामला सामने आया था.
बता दें कि दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार अपनी तैयारियों को और भी तेज कर दिया है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि अब तक दिल्ली में 120 लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं. अभी दिल्ली में कोरोना वायरस के लिए 1000 बेड हैं, आने वाले 3-4 दिन में 2000 बेड हो जाएंगे. राजीव गांधी अस्पताल में 500 बेड तैयार किए जाएंगे और लोकनायक अस्पताल में 2000 बेड तैयार किए जाएंगे.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने ऐलान किया है कि कोरोना के इलाज में लगे डॉक्टर, नर्स पैरामेडिकल स्टाफ या कोरोना के वार्ड में साफ-सफाई कर्मचारियों जान जाती है तो उनके परिजनों को 1 करोड़ रुपये की मदद की जाएगी. दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 23 नये मामले सामने आने के बाद इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 120 हो गई.