दिल्ली हिंसा: एक और शख्स को लगी गोली, पुलिस ने तेगबहादुर अस्पताल कराया भर्ती- अबतक 7 लोगों की हो चुकी है मौत

उत्तर-पूर्वी दिल्ली में मंगलवार सुबह भी हिंसा व पत्थरबाजी की घटनाएं सामने आ रही हैं. इसी बीच एक शख्स को गोली लगने की खबर सामने आई है. जिसे पुलिस ने नजदीक के गुरु तेगबहादुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस शख्स को गोली लगी है वो कौन है और कब और किसने उसे गोलीमारी है. इस दौरान छोटे-छोटे गुटों में बंटे उपद्रवियों के ये समूह पुलिस और कुछ अन्य लोगों पर पथराव करने से बाज नहीं आ रहे हैं. बड़ी संख्या में पुलिस बल और रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों की तैनाती के बाद उपद्रवी हिंसा फैलाने में नाकाम हो रहे हैं. लेकिन हालात बेहद तनावपूर्ण बताया जा रहा है. दिल्ली की हिंसा ने अब तक 7 लोगों की जान निकल चुकी है जिसमें एक पुलिस का जवान भी शामिल है.

दिल्ली में हुई हिंसक घटना की तस्वीर (Photo Credits: PTI)

उत्तर-पूर्वी दिल्ली में मंगलवार सुबह भी हिंसा और पत्थरबाजी की घटनाएं सामने आ रही हैं. इसी बीच एक शख्स को गोली लगने की खबर सामने आई है. जिसे पुलिस ने नजदीक के गुरु तेगबहादुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस शख्स को गोली लगी है वो कौन है और कब और किसने उसे गोलीमारी है. इस दौरान छोटे-छोटे गुटों में बंटे उपद्रवियों के ये समूह पुलिस और कुछ अन्य लोगों पर पथराव करने से बाज नहीं आ रहे हैं. बड़ी संख्या में पुलिस बल और रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों की तैनाती के बाद उपद्रवी हिंसा फैलाने में नाकाम हो रहे हैं. लेकिन हालात बेहद तनावपूर्ण बताया जा रहा है. दिल्ली की हिंसा ने अब तक 7 लोगों की जान निकल चुकी है जिसमें एक पुलिस का जवान भी शामिल है.

बता दें कि सोमवार तक हिंसा में जान गंवाने वालों की संख्या चार थी. लेकिन मंगलवार को यह संख्या बढ़ कर सात हो गई है. खजूरी खास और भजनपुरा के दृश्य, जहां कल हिंसा और आगजनी हुई थी. इलाके में पुलिस तैनात की गई है और धारा 144 लगा दी गई है. लगातार हो रही हिंसा के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता वाली बैठक में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल, उपराज्यपाल अनिल बैजल, पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक, कांग्रेस नेता सुभाष चोपड़ा, बीजेपी नेताओं मनोज तिवारी भी मौजूद थे. यह भी पढ़ें:- दिल्ली हिंसा: गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बुलाई बैठक खत्म, केजरीवाल ने कहा- सभी अमन चाहते हैं.

सीएम केजरीवाल ने दिया बॉर्डर सील करने का सुझाव

इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने दिल्लीवासियों से शांति की अपील की है. दिल्ली हिंसा पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस की. उन्होंने कहा, स्थानीय पुलिस के पास एक्शन की पावर नहीं है. वे एक्शन के लिए ऊपर से आदेश का इंतजार करते हैं. अरविंद केजरीवाल ने कहा हिंसा फैलाने के लिए लोग बाहर से आ रहे हैं इसलिए दिल्ली की सीमा को सील किया जाना चाहिए.

Share Now

\