रायपुर: भूपेश बघेल सरकार (Bhupesh Baghel Government) के छत्तीसगढ़ मॉडल (Chhattisgarh Model) को देखने और समझने के लिए बुधवार को अखिल भारत कृषि गौ सेवा संघ (All India Krishi Gau Seva Sangh) के प्रख्यात गांधीवादी और कार्यकारी सदस्यों के एक प्रतिनिधिमंडल ने रायपुर, महासमुंद और गरियाबंद जिले के कई गांवों का दौरा किया. प्रतिनिधिमंडल ने सुराजी गांव योजना के नरवा , गरवा, घुरवा बाड़ी कार्यक्रम के क्रियान्वयन की जमीनी हकीकत देखी. प्रतिनिधिमंडल ने गांवों में गौठान और वहां स्थापित रूरल इंडस्ट्रियल पार्क में संचालित आय मूलक गतिविधियों के साथ-साथ नरवा विकास के कार्यों से जल संरक्षण और भू-जल संवर्धन की बेहतर होती स्थिति की मुक्त कंठ से सराहना की.
यहां यह उल्लेखनीय है कि अखिल भारत कृषि गौ सेवा संघ की स्थापना राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने की थी. इस संस्थान से जुड़े देश के 8 राज्यों उत्तर प्रदेश, गुजरात, राजस्थान , केरल महाराष्ट्र , झारखंड, बंगाल ,बिहार के प्रख्यात गांधीवादी और कार्यकारी सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल छत्तीसगढ़ मॉडल के अवलोकन एवं अध्ययन भ्रमण पर छत्तीसगढ़ आया हुआ है. प्रतिनिधि मंडल ने अपने भ्रमण के दौरान सर्वप्रथम रायपुर जिले के अभनपुर विकासखंड स्थित नवागांव (ल) गौठान की गतिविधियों का अवलोकन किया और वहां आय मूलक गतिविधियों का संचालन कर रही महिला समूह के सदस्यों से चर्चा की.
प्रतिनिधिमंडल में नागपुर हाE0%A4%97%E0%A4%A2%E0%A4%BC+%E0%A4%AE%E0%A5%89%E0%A4%A1%E0%A4%B2+%E0%A4%95%E0%A5%8B+%E0%A4%B8%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%B9%E0%A4%BE+https%3A%2F%2Fhindi.latestly.com%2Findia%2Fdelegation-of-all-india-krishi-gau-seva-sangh-praised-the-chhattisgarh-model-of-bhupesh-government-1287981.html&link=https%3A%2F%2Fhindi.latestly.com%2Findia%2Fdelegation-of-all-india-krishi-gau-seva-sangh-praised-the-chhattisgarh-model-of-bhupesh-government-1287981.html&language=hi&handle=LatestLY&utm_source=Koo&utm_campaign=Social', 650, 420);" title="Share on Koo">