23 मार्च, नई दिल्ली : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सियाचिन ग्लेशियर के दौरे पर जाएंगे, जहां वो दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र में तैनात सैनिकों के साथ होली मनाएंगे.
सियाचिन ग्लेशियर एक रणनीतिक सैन्य चौकी है और दुनिया के सबसे चुनौतीपूर्ण इलाकों में से एक है. रक्षा मंत्री के दौरे को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब रक्षा मंत्री सैनिकों के साथ होली मनाएंगे. यह भी पढ़ें : CBI ने टीएमसी की पूर्व सांसद महुआ मोइत्रा के ठिकानों पर छापे मारे: अधिकारी
2019 में उन्होंने सियाचिन का दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने सैनिकों के साथ बातचीत की थी. केंद्रीय मंत्री ने उनकी चुनौतियों के बारे में भी जानकारी जुटाई. उन्होंने सैनिकों के कल्याण और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता का आश्वासन दिया. इससे पहले केंद्रीय मंत्री ने ग्लेशियर को पर्यटकों के लिए भी खोलने का ऐलान किया था.