राजनाथ सिंह ने कंगाल पाकिस्तान को चेताया, बोले ‘आतंक की फक्ट्री नहीं बंद की तो, जल्द हो जाएंगे टुकड़े-टुकड़े’
केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को एक कार्यक्रम में बोलते हुए पाकिस्तान पर जमकर हमला बोला. इसके साथ ही सिंह ने पाकिस्तान को आगाह किया कि अगर वह अपनी जमीन से आतंकवाद को नहीं खत्म करता है तो आने वाले समय में उसकी मुबते बहुत बढ़ जाएंगी और पाकिस्तान टुकड़ों-टुकड़ों में बंट जाएगा.
अहमदाबाद: केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने शनिवार को एक कार्यक्रम में बोलते हुए पाकिस्तान (Pakistan) पर जमकर हमला बोला. इसके साथ ही सिंह ने पाकिस्तान को आगाह किया कि अगर वह अपनी जमीन से आतंकवाद (Terrorism) को नहीं खत्म करता है तो आने वाले समय में उसकी मुबते बहुत बढ़ जाएंगी और पाकिस्तान टुकड़ों-टुकड़ों में बंट जाएगा.
गुजरात के सूरत में कर्त्तव्य पालन के दौरान जान गंवाने वाले 122 सैनिकों के परिवारों के लिए आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान को आतंकवाद को बढ़ावा देना बंद करना चाहिए, नहीं तो उसके टुकड़े होने से कोई नहीं रोक सकता.
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को रद्द करने के भारत के फैसले को हजम नहीं कर पा रहा. वह इस मुद्दे को लेकर वह संयुक्त राष्ट्र तक गया और उन्हें गुमराह करने की कोशिश की लेकिन उसे कुछ हासिल नहीं हुआ. वहीं पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की स्थिति की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि आजादी के बाद भारत के अल्पसंख्यकों की आबादी बढ़ी लेकिन पाकिस्तान में सिखों, बौद्धों और अन्य के मानवाधिकार हनन के मामले बढ़े हैं. उन्होंने कहा कि भारत में अल्पसंख्यक सुरक्षित थे, सुरक्षित हैं और सुरक्षित ही रहेंगे. सिंह ने कहा कि भारत लोगों को धर्म या जाति के आधार पर नहीं बांटता है.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि किसी को भी पाकिस्तान को तोड़ने की जरूरत नहीं होगी, वह खुद ही टुकड़े-टुकड़े हो जाएगा. सिंह ने दोहराया कि पाकिस्तान को आतंकवाद को बढ़ावा देना रोकना चाहिए, नहीं तो उसके टुकड़े होने से कोई नहीं रोक सकता.
यह भी पढ़े- पाकिस्तान पांच-छह टुकड़ों में बंट सकता है: RSS नेता
गौरतलब हो कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के हाजीपीर सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास से अपने दो सैनिकों के शव ले जाने के लिए पाकिस्तानी सेना ने सफेद झंडा दिखाया. दोनों पाक सैनिक घुसपैठ की कोशिश के दौरान भारतीय सेना की कार्रवाई में ढेर हो गए थे.