LAC पर जारी तनाव के बीच शुक्रवार को लद्दाख दौरे पर जाएंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और आर्मी चीफ एमएम नरवणे, सुरक्षा स्थितियों का लेंगे जायजा
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और आर्मी चीफ शुक्रवार को पूर्वी लद्दाख में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए वास्तविक नियंत्रण रेखा के साथ-साथ लेह का करेंगे. रक्षा मंत्री लद्दाख में भारत के सैन्य तैयारियों की समीक्षा करेंगे.
नई दिल्ली: भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर जारी के तनाव को देखते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) और आर्मी चीफ एमएम नरवणे (Army Chief MM Naravane) शुक्रवार को लद्दाख (Ladakh) के दौरे पर जाएंगे. न्यूज एजेंसी ANI ने अपने ट्वीट में बताया रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और आर्मी चीफ शुक्रवार को पूर्वी लद्दाख में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए वास्तविक नियंत्रण रेखा के साथ-साथ लेह का दौरा भी करेंगे. रक्षा मंत्री लद्दाख में भारत के सैन्य तैयारियों की समीक्षा करेंगे.
रिपोर्ट्स के अनुसार रक्षा मंत्री इस दौरान लद्दाख की गलवान घाटी की हिंसा में घायल सैनिकों से भी मुलाकात करेंगे. उत्तरी सेना के कमांडर और कोर कमांडर राजनाथ सिंह को एलएसी स्थिति के बारे में जानकारी देंगे. बता दें कि वास्तविक नियंत्रण रेखा यानी एलएसी पर जारी गतिरोध को खत्म करने के लिए दोनों देशों के बीच मंगलवार को चुशुल सेक्टर में कोर कमांडर स्तर की बातचीत हुई थी. यह भी पढ़ें: चीन को एक और बड़ा झटका! केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा- हाइवे प्रोजेक्ट्स में बैन होंगी चीनी कंपनियां.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और आर्मी चीफ करेंगे लद्दाख का दौरा-
मिली जानकारी के अनुसार यह बातचीत करीब 12 घंटे तक चली. दोनों देशों के बीच जारी तनाव को कम करने के लिए ऐसी कई बैठक पहले भी हो चुकी हैं. भारत ने चीन को दो टूक कह दिया है कि दोनों देशों के बीच शांति तभी संभव है जब LAC पर चीनी सैनिक पीछे हटें और किसी प्रकार के नए निर्माण न किए जाएं.
गौरतलब है कि पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में 15 जून को चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में भारतीय सेना के एक कर्नल सहित 20 जवान शहीद हो गए थे. झड़प में चीनी पक्ष के 40 से अधिक सैनिक हताहत हुए थे.