पाकिस्तान के खिलाफ होगा दूसरा सर्जिकल स्ट्राइक? रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण आज तीनों सेना प्रमुखों के साथ बनाएगी प्लान
भारतीय सेना (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: पाकिस्तान प्रायोजित पुलवामा आतंकी हमले को लेकर मोदी सरकार सोमवार को बड़ा फैसला ले सकती है. दरअसल केंद्रीय रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण तीनों सेनाओं प्रमुख के साथ उच्च स्तरीय बैठक करने वाली है. ऐसा माना जा रहा है कि इस बैठक में नापाक पाकिस्तान को करारा जवाब देने के लिए ठोस फैसला लिया जा सकता है.

जानकारी के मुताबिक, पुलवामा आतंकी हमले को लेकर निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में आज बड़ी बैठक होगी. इस बैठक में थल सेना, वायुसेना और नौसेना प्रमुख मौजूद रहेंगे. इसके साथ ही इस बैठक में विभिन्न देशों में तैनात 44 डिफेंस अटैची भी शिरकत करेंगे. यह बैठक दो दिनों तक चलेगी.

सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान पर चौतरफा दबाव बनाने के लिए बैठक में पाकिस्तान के खिलाफ कूटनीतिक रणनीति के साथ ही सामरिक रणनीति पर चर्चा की जाएंगी. वहीं इस बैठक के बाद रक्षा मंत्री और तीनों प्रमुख प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और वित्त मंत्री के साथ उच्चस्तरीय बैठक में अपनी तैयारियों की जानकारी देने वाले है.

पीटीआई ने एक सैन्य अधिकारी के हवाले से बताया, 'बैठक में पाकिस्तान सीमा पर हालात समेत तमाम मुद्दों पर चर्चा होगी. इसके अलावा, सरकार कुछ अहम सुरक्षा चुनौतियों को लेकर डिफेंस अटैची से फीडबैक लेगी.' सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान में तैनात भारत के डिफेंस अटैची भी इस कॉन्क्लेव में शिरकत करेंगे. इस बैठक में भारत-चीन सीमा की स्थिति के साथ-साथ भारत के पड़ोस से जुड़े भू-रणनीतिक मुद्दों पर भी चर्चा संभव है.

यह भी पढ़े- Video: क्या सेल्फी लेते वक्त मारे गए CRPF पर हमला करने वाले सभी आतंकी ? जानें पूरा सच

गौरतलब हो कि 14 फरवरी को पुलवामा आतंकी हमले में एक आत्मघाती हमलावर ने 200 किलो विस्फोटक लदे वाहन को केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की एक बस पर टकरा दिया था जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए और पांच को चोटें आईं. यह बस 78 वाहनों के काफिले का हिस्सा थी, जिसमें 2547 सीआरपीएफ जवान शामिल थे. पाकिस्तान समर्थित जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) ने इस भयावह कृत्य की जिम्मेदारी ली है.