रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नियंत्रण रेखा (LOC) पर प्रादेशिक सेना (TA) की इंजीनियर रेजीमेंट के साथ महिला अधिकारियों की तैनाती के फैसले पर हरी झंडी दिखा दी है. इस बड़े कदम से टेरिटोरियल आर्मी की महिलाएं अब यूनिट्स और नियुक्तियों की एक विस्तृत श्रृंखला में अपने पुरुष समकक्षों की समान स्थितियों के तहत कार्य करेंगी और प्रशिक्षण देंगी. यह भी पढ़ें: Republic Day 2024: अगले साल गणतंत्र दिवस पर परेड में शामिल सभी प्रतिभागी केवल महिलाएं हो सकती हैं
टेरिटोरियल आर्मी ने 2019 से टीए में महिला अधिकारियों को कमीशन देना शुरू किया था. अब तक ये महिला अधिकारी इकोलॉजिकल टास्क फोर्स यूनिट्स, टीए ऑयल सेक्टर यूनिट्स और टीए रेलवे इंजीनियर रेजिमेंट में सेवा दे पाती थीं. इस अवधि के दौरान मिले अनुभवों के आधार पर, रक्षा मंत्रालय की तरफ से टीए में महिला अधिकारियों के लिए और अधिक रोजगार का दायरा बढ़ाने का निर्णय लिया गया है.