Deepotsav 2024: अयोध्या में भव्य दीपोत्सव, 25 लाख दीयों से सजे सरयू के घाट; बने 2 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड | Videos
अयोध्या में इस बार के दीपोत्सव ने इतिहास रच दिया. आज दिवाली की पूर्व संध्या पर अयोध्या ने दो नए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स बनाए. सरयू नदी के तट पर 25,12,585 दीयों का प्रज्वलन कर अयोध्या ने सबसे बड़े दीप प्रज्वलन का रिकॉर्ड तोड़ा.
Deepotsav 2024: अयोध्या में इस बार के दीपोत्सव ने इतिहास रच दिया. आज दिवाली की पूर्व संध्या पर अयोध्या ने दो नए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स बनाए. सरयू नदी के तट पर 25,12,585 दीयों का प्रज्वलन कर अयोध्या ने सबसे बड़े दीप प्रज्वलन का रिकॉर्ड तोड़ा. वहीं, दूसरा रिकॉर्ड सरयू तट पर 1,121 लोगों द्वारा एक साथ ‘दीया घुमाने’ (दीप-प्रदक्षिणा) का बना, जो अयोध्या के भक्ति भाव और एकजुटता का प्रतीक है.
इस विशेष आयोजन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग, अयोध्या जिला प्रशासन, और सरयू आरती समिति की ओर से दोनों गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के प्रमाणपत्र ग्रहण किए. इस अद्वितीय आयोजन के दौरान सीएम योगी ने अयोध्या की आस्था और समर्पण को पूरे विश्व में फैलाने के प्रयास को सराहा और कहा कि यह केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है.
अयोध्या दीपोत्सव ने 2 नए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए
अयोध्या में दीपों की अद्भुत रौनक
दीपोत्सव के इस भव्य आयोजन में रामनगरी अयोध्या के लगभग 55 घाटों पर दीयों की कतारों से जगमग किया गया. सरयू के तट पर जलते लाखों दीयों ने एक ऐसा अद्भुत दृश्य प्रस्तुत किया, मानो तट पर तारों का समुद्र उतर आया हो.
दीयों की रोशनी से जगमगा उठी अयोध्या
अयोध्या की दिवाली
दीपोत्सव के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या केवल भगवान राम का जन्मस्थान नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति और धर्म का वैश्विक केंद्र है. मुख्यमंत्री ने आयोजन की सफलता के लिए अयोध्या के लोगों और स्थानीय प्रशासन की प्रशंसा की और इसे एक ऐसा उत्सव बताया, जो भारत की संस्कृति, एकता और धार्मिक समर्पण का प्रतीक है.