जम्मू एवं कश्मीर: रद्द हो सकते है गरपालिका के चुनाव

जम्मू एवं कश्मीर सरकार द्वारा अक्टूबर में निर्धारित नगरपालिका चुनावों को जनवरी 2019 के लिए स्थगित किए जाने की संभावना है.

जम्मू एवं कश्मीर नगर पालिका चुनाव के स्थगन की संभावना (Photo Credits: PTI)

श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर सरकार द्वारा अक्टूबर में निर्धारित नगरपालिका चुनावों को जनवरी 2019 के लिए स्थगित किए जाने की संभावना है. सूत्रों ने बताया कि ऐसा दो प्रमुख राजनीतिक दलों-नेशनल कांफ्रेंस (एनसी) और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के चुनाव बहिष्कार की घोषणा के बाद संभव है.

राज्यपाल सत्यपाल मलिक की अध्यक्षता में राज्य प्रशासनिक काउंसिल (एसएसी) की बुधवार की बैठक में नगरपालिका चुनावों के स्थगन की घोषणा का फैसला लिए जाने की संभावना है. पंचायत चुनाव नवंबर-दिसंबर में निर्धारित हैं.

चुनावों से जुड़े एक अधिकारी ने कहा, "पंचायत चुनावों के लिए घोषित कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं होगा. "नेशनल कांफ्रेंस द्वारा नगरपालिका व पंचायत चुनावों के बहिष्कार के बाद पीडीपी ने भी सोमवार को बहिष्कार की घोषणा की.

Share Now

\