महाराष्ट्र पुलिस को मिली कामयाबी, 21 साल से फरार दाऊद गिरोह के सदस्य को किया गिरफ्तार
ठाणे पुलिस ने सोमवार को दाऊद इब्राहिम गिरोह के कथित सदस्य को गिरफ्तार किया. अधिकारी ने बताया कि ठाणे जिले में कौसा-मुंब्रा निवासी मोहम्मद अहमद खान महादिक को अपराध शाखा की इकाई-1 ने गिरफ्तार किया है.
मुंबई: ठाणे पुलिस ने सोमवार को दाऊद इब्राहिम गिरोह के कथित सदस्य को गिरफ्तार किया. गौरतलब है कि इस व्यक्ति को 28 साल पहले हत्या के एक मामले में दोषी करार दिया गया था लेकिन लगभग दो दशक पहले जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद वह फरार हो गया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि ठाणे जिले में कौसा-मुंब्रा निवासी मोहम्मद अहमद खान महादिक को अपराध शाखा की इकाई-1 ने गिरफ्तार किया है.
बता दें कि पिछले साल ठाणे पुलिस ने दाऊद के भाई इकबाल कासकर को अरेस्ट किया था. कासकर पर आरोप है कि उसने एक बड़े बिल्डर को वसूली देने के लिए धमकाया था. बिल्डर ने पुलिस में शिकायत की जिसके बाद नागपाड़ा इलाके से इकबाल कासकर को ठाणे की एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने धर दबोचा था .
संबंधित खबरें
गंगा को स्वच्छ बनाए रखने के लिए प्रशासन की कार्रवाई, सीवेज का पानी डालने पर अलकनंदा क्रूज पर लगाया ₹5,000 का जुर्माना
Maharashtra Civic Body Polls 2026: क्या है 'पैनल सिस्टम' और कैसे डालें अपना वोट? यहां जानें पूरी प्रक्रिया
BMC Elections 2026: मतदान के लिए जा रहे हैं तो वोटर ID न होने पर भी दे सकेंगे वोट, अपने पास रखें ये 12 वैकल्पिक दस्तावेज
BMC चुनाव को लेकर मुंबई का महादंगल कल, 227 सीटों पर 1700 उम्मीदवार मैदान में; जानें मतदान के दौरान शहर में कैसी रहेगी सुरक्षा
\