मुंबई पुलिस की जबरन वसूली रोधी प्रकोष्ठ (एईसी) ने भगोड़े अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इ्ब्राहिम (Dawood Ibrahim) के पूर्व सहयोगी तारिक परवीन (Tariq Parveen) को एक कारोबारी से जबरन वसूली करने के आरोप में रविवार को गिरफ्तार किया. पुलिस ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि परवीन को दक्षिण मुंबई के डोंगरी से गिरफ्तार किया गया. संयुक्त पुलिस आयुक्त संतोष रस्तोगी ने बताया, ‘‘ एमआरए मार्ग पुलिस थाने में जबरन वसूली का मामला दर्ज होने के बाद हमने परवीन को आज गिरफ्तार किया. एक कारोबारी ने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.’’
उन्होंने बताया, ‘‘पुलिस ने प्राथमिकी में दाऊद इब्राहिम के पूर्व सहयोगी एजाज लकड़वाला और सलीम फर्नीचरवाला उर्फ सलीम महाराज का नाम भी बतौर आरोपी दर्ज किया है।’’रस्तोगी ने बताया,‘‘लकड़वाला और फर्नीचरवाला पहले से हमारे हिरासत में है।’’लकड़वाला (50) के खिलाफ मुंबई में 25 मामले दर्ज हैं और आठ जनवरी को उसे बिहार की राजधानी पटना से गिरफ्तार किया गया था. यह भी पढ़े: एजाज लकड़ावाला का बड़ा खुलासा, कहा- दाऊद इब्राहिम, अनीस और छोटा शकील को ISI ने नकली पासपोर्ट दिलाए
S Rastogi, Mumbai Joint Commissioner of Police: Tariq Parveen, a close aide of Dawood Ibrahim, arrested from Dongri today, in connection with an extortion case. Ejaz Yusuf Lakdawala (arrested earlier in an extortion case) had revealed that Parveen used to help him in extortion. pic.twitter.com/1DRCiO4nz4
— ANI (@ANI) February 9, 2020
पुलिस ने बताया कि भायखला के रहने वाले एक बिल्डर ने पिछले साल दर्ज कराई शिकायत में कहा था कि लकड़वाला उससे जबरन पैसे मांग रहा है. उन्होंने बताया कि लकड़वाला से पूछताछ के दौरान जबरन वसूली करने में फर्नीचरवाला की भूमिका का पता चला. यहा पाया गया कि फर्नीचरवाला विदेश में रहकर लकड़वाला को गिरोह चलाने में मदद कर रहा है.