दारुल उलूम देवबंद ने की शाहीन बाग प्रदर्शन को बंद करने की अपील

दिल्ली के शाहीन बाग में महिला प्रदर्शनकारियों को संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शन बंद करने के लिए दारुल उलूम देवबंद ने अपील की है.

शाहीन बाग प्रदर्शन की तस्वीर (Photo Credit- PTI)

दिल्ली के शाहीन बाग (Shaheen Bagh) में महिला प्रदर्शनकारियों को संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शन बंद करने के लिए दारुल उलूम देवबंद (Darul Uloom Deoband) ने अपील की है. दारुल उलूम देवबंद ने शाहीन बाग प्रदर्शन खत्म करने की गुजारिश की है. गुरुवार को दारुल उलूम के मोहतमिम समेत मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ वीआईपी गेस्ट हाऊस में बैठक की थी. इसमें धरने को समाप्त कराने के लिए मुस्लिम समाज के लोगों की एक कमेटी बनाई गई है. इन लोगों को प्रदर्शनकारी महिलाओं के साथ बातचीत करने के लिए भेजा गया.

दारुल उलूम देवबंद ने धरना प्रदर्शन खत्म करने की अपील करते हुए, कहा कि सरकार ने एनआरसी न लाने की बात कही है, इसे लोगों को अपनी जीत समझना चाहिए. बता दें कि बीते मंगलवार को गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने संसद में कहा था, "अभी तक एनआरसी को राष्ट्रीय स्तर पर तैयार करने का कोई निर्णय नहीं लिया गया है."

यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट शाहीन बाग में प्रदर्शन के खिलाफ याचिकाओं पर सोमवार को करेगा सुनवाई.

उल्लेखनीय है कि दिल्ली के शाहीन बाग में करीब डेढ़ महीने से भी अधिक समय से धरना प्रदर्शन जारी है. ये लोग नागरिकता कानून, एनआरसी, एनपीआर को लेकर मोदी सरकार के फैसलों का विरोध का रहे हैं.

शाहीन बाग प्रदर्शन को लेकर राजनीति चरम पर है. बीजेपी पूरे मामले में आम आदमी पार्टी को जिम्मेदार बता रही है. वहीं आम आदमी पार्टी का कहना है कि बीजेपी को इन सब में फायदा नजर आ रहा है. इसलिए इन सब के पीछे बीजेपी है.

Share Now

\