Chhattisgarh Naxal Attack: दंतेवाड़ा नक्सली हमले में 11 जवान शहीद; अमित शाह ने सीएम बघेल को दिया हर संभव मदद का भरोसा

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई, माओवादियों ने पुलिस के वाहन को विस्फोट कर उड़ा दिया, इसमें 11 जवान शहीद हुए हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है.

Chhattisgarh Naxal Attack: दंतेवाड़ा नक्सली हमले में 11 जवान शहीद; अमित शाह ने सीएम बघेल को दिया हर संभव मदद का भरोसा

रायपुर: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई, माओवादियों ने पुलिस के वाहन को विस्फोट कर उड़ा दिया, इसमें 11 जवान शहीद हुए हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है. मिली जानकारी के अनुसार दंतेवाड़ा जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस दल गश्ती पर निकला था, तभी उसकी माओवादियों से मुठभेड़ हो गई, इस दौरान माओवादियों ने आईईडी के जरिए पुलिस के वाहन को उड़ा दिया, इस मुठभेड़ में 11 जवान शहीद हो गए हैं. वहीं इस मुठभेड़ में नक्सली भी घायल हुए हैं. छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सली हमला, IED विस्फोट में 10 पुलिसकर्मी शहीद.

दंतेवाड़ा में नक्सली हमले की सूचना के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से फोन पर बात की और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया. उन्होंने मुख्यमंत्री से घटना के बारे में पूरी जानकारी ली.

गृह मंत्री ने दिया मदद का भरोसा 

जानकारी के मुताबिक बारिश के चलते कई पुलिस जवान फंस गए थे, जिन्हें लेने के लिए पुलिस का दल वाहन से गया हुआ था और इसी दौरान माओवादियों से उनकी मुठभेड़ हो गई.

मुख्यमंत्री बघेल ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए ट्वीट किया और कहा, दंतेवाड़ा के थाना अरनपुर क्षेत्र अंतर्गत माओवादी कैडर की उपस्थिति की सूचना पर नक्सल विरोधी अभियान के लिए पहुंचे डीआरजी बल पर आईईडी विस्फोट से हमारे 10 डीआरजी जवान एवं एक चालक के शहीद होने का समाचार बेहद दुखद है.

उन्होंने आगे कहा, हम सब प्रदेशवासी उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. उनके परिवारों के साथ दुख में हम सब साझेदार हैं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे.


संबंधित खबरें

Ujjwala Yojana: दिवाली में महिलाओं के लिए खुशखबरी! छत्तीसगढ़ में 2 लाख 23 हजार महिलाओं को मिलेगा नया गैस कनेक्शन

Chhattisgarh: गरियाबंद में पुलिस-सीआरपीएफ की बड़ी कार्रवाई, नक्सलियों का डंप सामग्री बरामद

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में 208 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, पिछले तीन दिन में 405 ने डाले हथियार

Chhattisgarh: बस्तर में 200 से अधिक माओवादी CM विष्णु देव साय की मौजूदगी में करेंगे आत्मसमर्पण

\