Delhi: दूतावास के पास से कूड़ा साफ होने पर खुश हुए डेनमार्क के राजदूत, NDMC और सफाईकर्मियों का किया धन्यवाद- VIDEO
भारत में डेनमार्क के राजदूत फ्रेडी स्वेन ने दूतावास से लगी गली में कूड़े के ढेर साफ होने पर दिल्ली नगर पालिका परिषद (NDMC) को धन्यवाद किया है. उन्होंने सोशल साइट एक्स पर सफाईकर्मियों के साथ अपना एक वीडियो भी जारी किया है. फ्रेडी स्वेन ने कहा कि स्वच्छ भारत के तहत वास्तविक कार्रवाई देखकर खुशी हुई.
Danish Ambassador Thanks NDMC: भारत में डेनमार्क के राजदूत फ्रेडी स्वेन ने दूतावास से लगी गली में कूड़े के ढेर साफ होने पर दिल्ली नगर पालिका परिषद (NDMC) को धन्यवाद किया है. उन्होंने सोशल साइट एक्स पर सफाईकर्मियों के साथ अपना एक वीडियो भी जारी किया है. फ्रेडी स्वेन ने कहा कि स्वच्छ भारत के तहत वास्तविक कार्रवाई देखकर खुशी हुई.
दरअसल, फ्रेडी ने बीते बुधवार एक्स पर एक वीडियो जारी कर डेनमार्क दूतावास से लगी गली में कूड़े के ढेर को दिखाया था. उन्होंने दिल्ली के सीएम और एलजी को भी टैग करते हुए गंदी जगह को साफ कराने की अपील की थी. इस दौरान उन्होंने कहा था कि अब अच्छी बातें नहीं, कार्रवाई चाहिए.
ये भी पढ़ें: डेनमार्क में पढ़ने के लिए मिलते हैं पैसे, 6 साल का खर्चा उठाती है सरकारके राजदूत ने एनडीएमसी का किया धन्यवाद
दूतावास के दोनों तरफ फैली थी गंदगी
सोशल मीडिया के जरिए की थी शिकायत
NDMC ने कुछ ही घंटों में साफ किया कूड़े का ढेर
इस वीडियो के वायरल होने पर NDMC के अधिकारी हरकत में आए. इसके बाद इस VVIP क्षेत्र में सफाई के लिए कार्मिकों के दल को भेजा गया. फिर कुछ ही घंटों में यूनानी दूतावास के दोनों तरफ जमा हुए कूड़े के ढ़ेर को साफ कर दिया गया. इसके बाद NDMC ने कहा कि वे अपनी सेवाओं में सुधार के लिए इस तरह के किसी भी फीडबैक का स्वागत करती है.