Cyclone Tauktae: भीषण रूप लेता जा रहा है चक्रवात 'तौकते', मुंबई एयरपोर्ट 3 घंटे के लिए बंद, बांद्रा-वर्ली लिंक पर आवाजाही प्रतिबंधित
चक्रवात तौकते के चलते छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (CSMIA) ने एहतियात के तौर पर 17 मई 2021 को 11:00-14:00 बजे से सभी उड़ान संचालन बंद कर दिया है. एयरपोर्ट से अभी तक 1 डायवर्जन हुआ है.
मुंबई: केरल, कर्नाटक और गोवा में तबाही मचाने के बाद चक्रवाती तूफान तौकते (Cyclone Tauktae) बहुत तेजी से गुजरात की तरफ बढ़ रहा है. तौकते अब एक भीषण तूफान में बदल चुका है. आईएमडी ने कहा है कि यह बहुत विनाशकारी हो सकता है. तूफान को लेकर एजेंसियां बेहद ही अलर्ट मोड में हैं. इस बीच मुंबई में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने यहां बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. मुंबई के समुद्र तटों में चक्रवात तौकते का प्रभाव दिखना शुरू हो चुका है. तेज हवाएं चल रही हैं, साथ ही बारिश भी हो रही है. Cyclone Tauktae: गुजरात की ओर खतरनाक रफ्तार से बढ़ रहा चक्रवाती तूफान 'तौकते', मुंबई में तेज हवा के साथ बारिश.
चक्रवात तौकते के चलते छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (CSMIA) ने एहतियात के तौर पर 17 मई 2021 को 11:00-14:00 बजे से सभी उड़ान संचालन बंद कर दिया है. एयरपोर्ट से अभी तक 1 डायवर्जन हुआ है. चेन्नई से मुंबई आने वाली एक स्पाइसजेट की फ्लाइट, जो सुबह 8:15 बजे उतरने वाली थी, उसे पड़ोसी राज्य गुजरात के सूरत की ओर डायवर्ट किया गया.
गेटवे ऑफ इंडिया का दृश्य
इस बीच तूफान के खतरे को देखते हुए बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने घोषणा की कि बांद्रा-वर्ली सी लिंक अगले अपडेट तक यात्रियों के लिए बंद रहेगा.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सोमवार सुबह एक अपडेट में कहा कि इस साल भारत में आने वाला पहला चक्रवात, तौकते, "बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान" (ESCS) में बदल गया है. आईएमडी ने कहा, तौकते की हवा की गति 180-190 किमी प्रति घंटे होगी, यह 210 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक भी प्रबल हो सकती है.