Cyclone Shakti Live Tracker Map: IMD का अलर्ट, 24 मई तक गहरे डिप्रेशन में बदलेगा 'शक्ति', लाइव मैप पर देखें तूफान की हर हलचल

भारत मौसम विभाग (IMD) ने जानकारी दी है कि अरब सागर के पूर्व-मध्य भाग में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है, जो 24 मई तक एक डिप्रेशन (अवदाब) का रूप ले सकता है.

Representational Image | PTI

Cyclone Shakti Live Tracker Map: भारत मौसम विभाग (IMD) ने जानकारी दी है कि अरब सागर के पूर्व-मध्य भाग में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है, जो 24 मई तक एक डिप्रेशन (अवदाब) का रूप ले सकता है. यह सिस्टम महाराष्ट्र के रत्नागिरी तट के पास कोंकण-गोवा तट से सटा हुआ है, जहां पर चक्रवातीय गतिविधियों के संकेत मिल रहे हैं. यहां हम आपको Cyclone Shakti का लाइव ट्रैकर सिस्टम दिखा रहे हैं. यहां आपको चक्रवातीय सर्कुलेशन की स्थिति साफ दिखाई दे रही है. यह क्षेत्र तेजी से सक्रिय हो रहा है, और आने वाले 36 घंटों में इसमें और तेजी आने की संभावना है.

Cyclone Shakti in Mumbai: अरब सागर से आ रहा 'चक्रवात शक्ति', क्या मुंबई-कोंकण में बरसेगा कहर?

IMD ने फिलहाल Cyclone Shakti की पुष्टि नहीं की है. लेकिन उन्होंने ये जरूर कहा है कि अगर यह दबाव बना रहा और मजबूत होता गया, तो अगले 72 घंटे बेहद महत्वपूर्ण होंगे. इस समय के बाद यह सिस्टम चक्रवात का रूप भी ले सकता है.

कोंकण और गोवा में रेड अलर्ट

IMD ने कोंकण और गोवा के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. इसका मतलब है कि वहां बहुत भारी बारिश, गर्जन के साथ बिजली, और तेज हवाएं (40-65 किमी/घंटा) चल सकती हैं. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि इस दौरान बिजली के खंभे और तारों को नुकसान पहुंच सकता है. खेतों में फसल और खुले में बंधे मवेशियों को खतरा हो सकता है. समुद्री इलाकों में मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है.

तेलंगाना, कर्नाटक और मध्य भारत में दिखेगा असर

मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र की सीमाएं, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और तटीय कर्नाटक में भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसका मतलब है कि वहां मौसम बिगड़ सकता है और सतर्कता जरूरी है. बेंगलुरु में तो हाल ही में भारी बारिश के कारण जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई थी.

राजस्थान और गुजरात में लू का कहर

जहां एक तरफ कुछ राज्यों में बारिश और तूफान का खतरा है, वहीं राजस्थान और गुजरात में तेज गर्मी और लू जैसी स्थितियां देखने को मिल रही हैं. यानी देश के अलग-अलग हिस्से एक ही समय पर भिन्न मौसम परिस्थितियों से जूझ रहे हैं.

Cyclone Shakti अभी पूरी तरह से विकसित नहीं हुआ है, लेकिन अरब सागर में बन रहा यह दबाव चिंता का विषय जरूर है. अगले 2-3 दिन देश के कई हिस्सों के लिए अहम हैं. सावधानी और सतर्कता ही फिलहाल सबसे जरूरी हथियार हैं, ताकि किसी भी संभावित खतरे से निपटा जा सके.

Share Now

संबंधित खबरें

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला की कप्तान स्मृति मंधाना ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

UPW vs MI, WPL 2026 10th Match Scorecard: नवी मुंबई में यूपी वारियर्स महिला ने मुंबई इंडियंस महिला को 22 रनों से हराया, गेंदबाजों ने मचाया कोहराम; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Prediction: नवी मुंबई में आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का 11वां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

AR Rahman के 'सांप्रदायिक' वाले बयान पर मचा बवाल: BJP ने आरोपों को नकारा, विपक्ष ने जताई चिंता; जानें क्या है पूरा विवाद

\