Cyclone Nisarga Dos and Don'ts: महाराष्ट्र और गुजरात में तूफान मचा सकता है तबाही, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इससे बचने के लिए दिए TIPS

अरब सागर में उठा निसर्ग चक्रवाती तूफान आज (3 जून) दोपहर देश के पश्चिमी तटीय हिस्‍सों पर पहुंचेगा. मौसम विभाग के अनुसार दोपहर 1 से 4 बजे के बीच यह रायगढ़ जिले के अलीबाग के दक्षिणी हिस्से से गुजरेगा.

तूफान (Photo Credits: IANS/File)

मुंबई: अरब सागर (Arabian Sea) में उठा निसर्ग चक्रवाती तूफान (Nisarga Cyclone) आज (3 जून) दोपहर देश के पश्चिमी तट पर पहुंचेगा. मौसम विभाग के अनुसार दोपहर 1 से 4 बजे के बीच यह रायगढ़ जिले के अलीबाग के दक्षिणी हिस्से से गुजरेगा. तब चक्रवात तूफान की गति 100-120 प्रति घंटा रहने की उम्मीद है. खासतौर पर मुंबई, ठाणे, रायगढ़ जिलें में इसके प्रभाव से भारी वर्षा होने की संभावना है. आज आधी रात के बाद तूफान कमजोर होगा.

महाराष्ट्र में एनडीआरएफ की कम से कम चार टीमों को अलीबाग, श्रीवर्धन और अन्य स्थानों पर किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए तैनात कर दिया गया है. वहीं, गुजरात में प्रशासन ने चार तटीय जिलों से 78,000 लोगों को निकालने का काम शुरू कर दिया है. यहां एनडीआरएफ के 13 और एसडीआरएफ के छह दलों को विभिन्न स्थानों पर तैनात किया गया है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कार्यालय ने लोगों के सुरक्षित रहने के लिए "DO और DONT’s" की सूची जारी की है. Cyclone Nisarga: मुंबई के पास अलीबाग तट से आज दोपहर टकराएगा चक्रवाती तूफान निसर्ग, अलर्ट पर प्रशासन

जरुर करें-

ना करें-

निसर्ग चक्रवात के खतरे को देखते हुए मुंबई, पालघर, रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुगिरि जिले में अलर्ट जारी किया गया है. आईएमडी के मुताबिक चक्रवात के प्रभाव से बुधवार को मुंबई को भारी बारिश, तेज हवाएं, हाई टाइड और तूफान का सामना करना पड़ सकता है.

Share Now

\