Cyclone Nisarga: जानिए चक्रवाती तूफान का नाम कैसे पड़ा 'निसर्ग'

देश में एक तरफ कोरोना का कोहराम जारी है तो दूसरी तरफ चक्रवाती तूफान निसर्ग का खतरा बना हुआ है. अरब महासागर में भारी दबाब ने चक्रवाती तूफान का रूप ले लिया है. यही कारण है कि महाराष्ट्र और गुजरात के तटीय इलाकों में चक्रवात निसर्ग को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. जानकारी के अनुसार यह मंगलवार रात भयंकर रूप लेगा और बुधवार को उत्तर महाराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के तटीय इलाकों में पहुंचेगा.

Cyclone Nisarga: जानिए चक्रवाती तूफान का नाम कैसे पड़ा 'निसर्ग'
चक्रवाती तूफान I प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली. देश में एक तरफ कोरोना (Coronavirus in India) का कोहराम जारी है तो दूसरी तरफ चक्रवाती तूफान निसर्ग (Cyclone Nisarga) का खतरा बना हुआ है. अरब महासागर (Arabian Ocean) में भारी दबाब ने चक्रवाती तूफान का रूप ले लिया है. यही कारण है कि महाराष्ट्र (Maharashtra) और गुजरात (Gujarat) के तटीय इलाकों में चक्रवात निसर्ग को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. जानकारी के अनुसार यह मंगलवार रात भयंकर रूप लेगा और बुधवार को उत्तर महाराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के तटीय इलाकों में पहुंचेगा.

मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार जिस वक्त  यह चक्रवात जमीन से टकराएगा, उस समय हवा की गति 120 किलोमीटर रहेगी जिससे काफी नुकसान हो सकता है. दरअसल निसर्ग चक्रवात, जो चक्रवातों की नई लिस्ट में नाम है, इसके नाम के चलते सभी जानना चाहते हैं कि यह नाम इसे कैसे मिला। इसी कड़ी में हम बताते हैं कि निसर्ग नाम बांग्लादेश से मिला हुआ है. वैसे बांग्ला भाषा में 'निसर्ग' का मतलब प्रकृति होता है. हाल ही में चक्रवातों के नामों की एक नई लिस्ट मौसम विभाग ने जारी की थी जो कि बंगाल की खाड़ी और अरब सागर समेत उत्तर हिंद महासागर में बनने वाले हैं. यह भी पढ़ें-Cyclone Nisarga: मुंबई से कल टकरा सकता है चक्रवात 'निसर्ग', IMD के अलर्ट के बाद समुद्र तट से वापस लौटे मछुआरे

ज्ञात हो कि मौसम विभाग की मानें तो चक्रवाती निसर्ग बुधवार यानि 3 जून को दक्षिण गुजरात और उत्तर महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में दस्तक दे रहा है. यही कारण है कि एहतियातन मुंबई सहित आस-पास के तटीय इलाकों को अलर्ट पर प्रशासन ने रखा हुआ है. इसके साथ मुंबई से सटे पालघर में एनडीआरएफ (NDRF) की टीम ने दलों की तैनाती कर दी है. चक्रवात के खतरे के मद्देनजर मछुआरों को समुद्र में न जाने की हिदायत दी गई है.

Share Now

संबंधित खबरें

India’s Second-LARGEST Space Station: गुजरात में बनेगा देश का दूसरा सबसे बड़ा स्पेस स्टेशन, ISRO ने शुरू की तैयारी; ₹10,000 करोड़ होगा खर्च

Biggest Cyber Crime Busted: गुजरात में साइबर ठगी का पर्दाफाश; शेयर बाजार में 7 से 11 प्रतिशत मासिक रिटर्न का लालच देकर 350 करोड़ की धोखाधड़ी, 14 राज्यों में शिकायतें दर्ज

Kal Ka Mausam, 05 July 2025: देश के कई हिस्सों में शनिवार को होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट; देखें आपके शहर में कैसा रहेगा कल का मौसम

VIDEO: 'मुझे पता है कि मेरे साथ क्या होने वाला है, मैं मर ही जाता हूं': Ahmedabad में पुलिस रेड के दौरान अपराधी का हाई-वोल्टेज ड्रामा

\

Categories

ै कि मेरे साथ क्या होने वाला है, मैं मर ही जाता हूं': Ahmedabad में पुलिस रेड के दौरान अपराधी का हाई-वोल्टेज ड्रामा
\