Cyclone Kyarr: केरल के कई जिलों में हो सकती है तेज बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज और यलो अलर्ट
मानसून सीजन खत्म होने के बावजूद भी कई हिस्सों में बारिश जारी है. मौसम विभाग ने लक्षद्वीप में दो दिनों के लिए रेड अलर्ट के बाद अब केरल के कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. बताना चाहते है कि आईएमडी ने केरल के त्रिवेंद्रम, कोल्लम, अलाप्पुझा, एर्नाकुलम, इडुक्की और मलप्पुरम जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
नई दिल्ली. मानसून सीजन खत्म होने के बावजूद भी कई हिस्सों में बारिश जारी है. मौसम विभाग ने लक्षद्वीप में दो दिनों के लिए रेड अलर्ट के बाद अब केरल के कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. बताना चाहते है कि आईएमडी (India Meteorological Department) ने केरल के त्रिवेंद्रम, कोल्लम, अलाप्पुझा, एर्नाकुलम, इडुक्की और मलप्पुरम जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने इससे पहले मंगलवार को अगले 24 घंटों के दौरान दक्षिण भारत के तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, लक्ष्यद्वीप और पुदुचेरी तथा केरल में बारिश की चेतावनी दी थी.
वही पठानमथिट्टा, कोझीकोड, कोट्टायम, त्रिशूर, पलक्कड़ और वायनाड जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही केरल के तिरुवनंतपुरम में भारी बारिश और तेज हवा आज चली है. साथ ही आज बारिश होने के आसार हैं. यह भी पढ़े-Tamil Nadu Rains Update: तमिलनाडु में भारी बारिश जारी, रामनाथपुरम-मदुरई, तूतीकोरिन सहित 6 जिलों में आज स्कूल रहेंगे बंद
आईएमडी ने केरल के कई जिलों के लिए जारी किया ऑरेंज और यलो अलर्ट-
ज्ञात हो कि मध्य प्रदेश, विदर्भ, महाराष्ट्र, गोवा के कई इलाकों में बारिश की आशंका आईएमडी ने जताई है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने कहा है कि राजधानी दिल्ली में धुंध बनी रहेगी.