नई दिल्ली: चक्रवाती तूफान तितली के बाद अब गाजा तूफान का खतरा मंडरा रहा है. यह तूफान गुरुवार को तमिलनाडु के तटवर्ती इलाकों में दस्तक देने वाला है. इसके चलते तमिलनाडु में प्रशासन अलर्ट पर है. तमिलनाडु में एहतियात के तौर पर एनडीआरएफ की 9 और पुड्डुचेरी में 2 टीमें अलर्ट पर रखी गई है. वहीं तमिलनाडु और पुड्डुचेरी में सभी स्कूलों में कल छुट्टी घोषित कर दी गई है.
गाजा तूफान के असर से 110 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवायें चल रही हैं. वहीं आज शाम तक इसकी रफ्तार 125 किलोमीटर प्रतिघंटा होने की आशंका जताई जा रही है. तमिलनाडु के उत्तर तटवर्ती, पुद्दुचेरी और इसके आसपास के इलाकों में वर्षा हो सकती है. मौसम विभाग ने कुड्डालोर, नागापट्टिनम, तिरुवरूर, थंजावुर, पुड्डुकोट्टाई, तूतिकोरिन और रामनाथपुरम में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है.
#TamilNadu: All schools and colleges in Rameswaram to be remain closed in tomorrow. #CycloneGaja— ANI (@ANI) November 14, 2018
मौसम विभाग के अनुसार गाजा तूफान भयावह रूप ले सकता है. यह तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के अलावा पुडुचेरी को भी अपनी चपेट में लेगा. विभाग ने कहा कि चक्रवात गाजा के कारण तमिलनाडु-दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में हालात बिगड़ सकते हैं और समुद्र में ऊंची लहरे उठने की उम्मीद है. मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की चेतावनी दी गई है. और मछली पकड़ने गए मछुआरों को जल्द वापस लौटने के लिए कहा गया है.
यह भी पढ़े- कल अंतरिक्ष में जाएगा भारत का स्वदेशी उपग्रह GSAT-29, श्रीहरिकोटा में उल्टी गिनती शुरू
पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने बुधवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की और तैयारियों का जायजा लिया. मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को राहत सामग्रियों का पर्याप्त भंडार रखने को कहा है. नारायणसामी ने अधिकारियों से सभी इलाकों में पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने की अपील की.