Cyclone Fengal: चक्रवात फेंगल का कहर, तमिलनाडु में बाढ़ के पानी में बही बसें... IMD ने जारी किया अलर्ट

दक्षिण भारत में आए चक्रवाती तूफान फेंगल ने काफी तबाही मचाई है. बीच तमिलनाडु के उत्थनगरी बस स्टेशन से आई दिल दहला देने वाली तस्वीरों ने तूफान ‘फेंगल’ के बाद के हालात को उजागर किया है.

Cyclone Fengal Buses Submerged | X

नई दिल्ली: दक्षिण भारत में आए चक्रवाती तूफान फेंगल ने काफी तबाही मचाई है. बीच तमिलनाडु के उत्थनगरी बस स्टेशन से आई दिल दहला देने वाली तस्वीरों ने तूफान ‘फेंगल’ के बाद के हालात को उजागर किया है. इन तस्वीरों में बाढ़ के पानी ने बसों और अन्य वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया, जो बहते पानी के साथ बह गए. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि चक्रवात फेंगल ने शनिवार को उत्तरी तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटों से टकराने के बाद अब कमजोर होकर एक गहरे दबाव में बदल गया है. हालांकि, इसका असर अभी भी तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल और कर्नाटक में जारी है.

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे पानी के तेज बहाव के चलते बस स्टैंड पर खड़ी सभी बसें देखते ही देखते पानी में बह गई. साथ ही बताया जा रहा है कि कृष्णागिरी जिले में पिछले 14 घंटों से लगातार भारी बारिश हो रही है.

बाढ़ के पानी में बहती दिखी बसें

इस आपदा के चलते करीब चेन्नई में तीन लोगों ने अपनी जान गवां दी है, जबकि श्रीलंका में 15 लोगों की मौत की खबर है. इस तूफान के चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना कर ना पड़ रहा है. इस तूफान के कारण कई रिहायशी इलाकों में जलभराव दिखा. सड़को हर जगह पेड़ उखड़े दिखाई दिए तो कई जगह बिजली सेवाएं ठप देखने को मिली. इसी के साथ कई घरों में पानी तक घुस गया.

पुडुचेरी में बाढ़ के बीच भारतीय सेना ने एक शिशु को बचाने के लिए रबर की नाव का इस्तेमाल कर साहसिक राहत अभियान चलाया. वहीं, तिरुवन्नामलाई जिले में भूस्खलन से प्रभावित परिवार की मदद के लिए IIT मद्रास के स्वयंसेवक आगे आए. राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) भी कुड्डालोर और अन्य प्रभावित क्षेत्रों में बचाव कार्य कर रहा है.

केरल में रेड अलर्ट, भारी बारिश की संभावना

IMD ने सोमवार को चेतावनी जारी करते हुए कहा कि चक्रवात फेंगल अब उत्तरी तमिलनाडु से अरब सागर की ओर बढ़ रहा है, जिससे केरल के उत्तरी जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है.

केरल के पांच जिलों कासरगोड, कन्नूर, वायनाड, कोझिकोड और मलप्पुरम में रेड अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा, पलक्कड़, त्रिशूर, इडुक्की और एर्नाकुलम में ऑरेंज अलर्ट और कोट्टायम, अलाप्पुझा व पथानमथिट्टा में येलो अलर्ट जारी किया गया है.

कर्नाटक में भी भारी बारिश

बेंगलुरु सहित कर्नाटक के कई हिस्सों में अगले दो दिनों तक बारिश जारी रहने की संभावना है. IMD के अनुसार, बुधवार के बाद बारिश कम हो सकती है. बेंगलुरु, हसन, मंड्या और रामनगर जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

Share Now

\