ओडिशा में चक्रवाती तूफान 'DAYE' का कहर, कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात, प्रशासन सतर्क
ओडिशा में DAYE का कहर (Photo Credits-ANI)

भुवनेश्वर: ओडिशा में चक्रवाती तूफान 'DAYE' का कहर बरपता जा रहा है. शुक्रवार को इस तूफ़ान ने गोपालपुर के पास समुद्र तट को पार कर लिया है. इसके बाद से कई इलाकों में भारी बारिश और तेज हवाएं चल रही हैं. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले 6 घंटों में ये तूफान और ज्यादा बढ़ने की आशंका है. इसी के साथ मछुआरों को बे ऑफ बंगाल में जाने से मना किया जा रहा है. मौसम विभाग द्वारा गुरुवार को ही ओडिशा और आंध्र प्रदेश के लिए चक्रवाती तूफान DAYE की चेतावनी जारी की थी. मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटो तक दक्षिण ओडिशा तट पर 60-70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी आने की चेतावनी दी है.

जानकारी के अनुसार, उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना चक्रवाती तूफान ‘ DAYE ’ 23 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से पश्चिम-उत्तर पश्चिम दिशा की ओर बढ़ रहा है और शुक्रवार सुबह दक्षिण ओडिशा तथा गोपालपुर के पास पड़ोसी राज्य आंध्रप्रदेश के तट को पार गया है.

चक्रवाती तूफान से गजपति, गंजम, पुरी, रायगढ़, कालाहांड़ी, कोरापुट, मल्कानगिरी, नवरंगापुर जिलों के कुछ स्थानों में भारी बारिश हो रही है. इसके चलते कई इलाकों में जल भराव हो गया. साथ ही रायगढ़, कालाहांड़ी, कोरापुट और नवरंगापुर जिलों में कई स्थानों पर शनिवार तक भारी बारिश होने के आसार हैं.

पानी के स्तर में वृद्धि के बाद शुक्रवार को कोरापुट में ऊपरी कोलाब बांध के दो शटर खोले गए हैं. जिससे निचले इलाकों में भारी जलभराव की समस्या हो गई है. इलाके के लोगों में भय की स्थिति बनी हुई है. गौरतलब है कि पिछले ही दिनों भीषण बाढ़ ने केरल में कहर बरपाया था, जिसमें करोड़ों की संपति के साथ-साथ कई जिंदगियां मौत के आघोष में समा गई.

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने गंजम, गजपति, पुरी, नयागढ़ और खुर्दा जिले के सभी सरकारी दफ्तरों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं. उन्होंने पानी, बिजली और अस्पतालों की व्यवस्था को दुरुस्त रखने के खास निर्देश दिए हैं.