भुवनेश्वर: ओडिशा में चक्रवाती तूफान 'DAYE' का कहर बरपता जा रहा है. शुक्रवार को इस तूफ़ान ने गोपालपुर के पास समुद्र तट को पार कर लिया है. इसके बाद से कई इलाकों में भारी बारिश और तेज हवाएं चल रही हैं. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले 6 घंटों में ये तूफान और ज्यादा बढ़ने की आशंका है. इसी के साथ मछुआरों को बे ऑफ बंगाल में जाने से मना किया जा रहा है. मौसम विभाग द्वारा गुरुवार को ही ओडिशा और आंध्र प्रदेश के लिए चक्रवाती तूफान DAYE की चेतावनी जारी की थी. मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटो तक दक्षिण ओडिशा तट पर 60-70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी आने की चेतावनी दी है.
जानकारी के अनुसार, उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना चक्रवाती तूफान ‘ DAYE ’ 23 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से पश्चिम-उत्तर पश्चिम दिशा की ओर बढ़ रहा है और शुक्रवार सुबह दक्षिण ओडिशा तथा गोपालपुर के पास पड़ोसी राज्य आंध्रप्रदेश के तट को पार गया है.
Storm surge of about 0.5 meter above astronomical tides likely to inundate the low lying area of districts of Gajapati, Ganjam, Khurda, Puri of #Odisha in next 3 hours. Fishemen advised not to venture into northwest Bay of Bengal and alonf&off #Odisha coast during next 24 hours https://t.co/F6P2ZlJyWe
— ANI (@ANI) September 21, 2018
#Odisha: Visuals of flood from Poteru Village in Korukonda Tehsil of Malkangiri district, following heavy rainfall caused due to cyclonic storm #Daye. pic.twitter.com/eov2Esn0SY
— ANI (@ANI) September 21, 2018
चक्रवाती तूफान से गजपति, गंजम, पुरी, रायगढ़, कालाहांड़ी, कोरापुट, मल्कानगिरी, नवरंगापुर जिलों के कुछ स्थानों में भारी बारिश हो रही है. इसके चलते कई इलाकों में जल भराव हो गया. साथ ही रायगढ़, कालाहांड़ी, कोरापुट और नवरंगापुर जिलों में कई स्थानों पर शनिवार तक भारी बारिश होने के आसार हैं.
Odisha: Waterlogging in parts of Malkangiri following heavy rainfall caused due to cyclonic storm 'Daye' pic.twitter.com/lFdMM5evt5
— ANI (@ANI) September 21, 2018
#WATCH: Parts of Malkangiri town in Odisha have been flooded following heavy rainfall caused due to cyclonic storm #Daye. pic.twitter.com/4uroc3kEtW
— ANI (@ANI) September 21, 2018
पानी के स्तर में वृद्धि के बाद शुक्रवार को कोरापुट में ऊपरी कोलाब बांध के दो शटर खोले गए हैं. जिससे निचले इलाकों में भारी जलभराव की समस्या हो गई है. इलाके के लोगों में भय की स्थिति बनी हुई है. गौरतलब है कि पिछले ही दिनों भीषण बाढ़ ने केरल में कहर बरपाया था, जिसमें करोड़ों की संपति के साथ-साथ कई जिंदगियां मौत के आघोष में समा गई.
Odisha: Two shutters of Upper Kolab dam in Koraput have been opened today following a rise in the water level. Cyclonic storm 'Daye' has caused rainfall in parts of the state. pic.twitter.com/AKOoahZRSl
— ANI (@ANI) September 21, 2018
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने गंजम, गजपति, पुरी, नयागढ़ और खुर्दा जिले के सभी सरकारी दफ्तरों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं. उन्होंने पानी, बिजली और अस्पतालों की व्यवस्था को दुरुस्त रखने के खास निर्देश दिए हैं.