चेन्नई, 5 दिसंबर: तमिलनाडु (Tamil Nadu) और केरल (Kerala) के तटीय इलाकों में चक्रवाती तूफान बुरेवी (Cyclonic Storm Burevi) के कमजोर होने के बावजूद जमकर बारिश हुई है. ANI न्यूज एजेंसी द्वारा तमिलनाडु स्थित रामेश्वरम (Rameswaram) शहर की कुछ तस्वीरें शेयर की गई हैं. इन तस्वीरों में भारी बारिश (Heavy Rain) के बाद कुछ जगहों पर गंभीर जलभराव नजर आ रहा है.
बता दें कि केरल में चक्रवाती तूफान बुरेवी की भयावकता को देखते हुए पहले 'रेड अलर्ट' अलर्ट जारी किया गया था, लेकिन बाद में इसके कमजोर होने के कारण वापस ले लिया गया. चक्रवात 'बुरेवी' के प्रभाव से होने वाली बारिश और क्षति की आशंका को देखते हुए मौसम विभाग ने यह अलर्ट जारी किया था.
यह भी पढ़ें- देश की खबरें | तमिलनाडु और पुडुचेरी में भारी बारिश, उत्तर भारत शुष्क रहा
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बीते गुरुवार देर रात एक बुलेटिन जारी कर 'रेड अलर्ट' वापस लेने की घोषणा की थी. वहीं मौसम विभाग द्वारा राज्य के 10 शहरों में 'यलो अलर्ट जारी किया गया था.
Tamil Nadu: Severe waterlogging in various parts of Rameswaram following heavy rainfall in the region; visuals from Natarajapuram area#CycloneBurevi pic.twitter.com/rEHGF57vfN
— ANI (@ANI) December 5, 2020
आईएमडी ने शुक्रवार सुबह जारी बुलेटिन में कहा कि अगले छह घंटे में दबाव क्षेत्र धीरे-धीरे पश्चिम-दक्षिण पश्चिम की ओर बढ़ जाएगा और रामानाथपुरम तथा तमिलनाडु से सटे थूथुकुडी जिलों को पार कर जाएगा. इस दौरान हवा की गति 70 किलोमीटर प्रतिघंटा तक रह सकती है.
यह भी पढ़ें- देश की खबरें | बुरेवी हुआ कमजोर , निम्न दबाव के क्षेत्र के रूप में तमिलनाडु तट पार करेगा
इस दौरान आईएमडी ने बताया कि, 'अगले 12 घंटे के दौरान चक्रवात के और कमजोर होने की संभावना है.' मौसम विभाग ने तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पत्तनमथिट्टा, अलप्पुझा, कोट्टायम, एर्णाकुलम, इडुक्की, त्रिशूर, पलक्कड़ और मलप्पुरम जिलों के लिए 'यलो अलर्ट' जारी किया था.