Cyclonic Storm Burevi: दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती तूफान ‘बुरेवी’ पिछले छह घंटों में 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ गया है. आज सुबह यह केरल (Kerala) के अलाप्पुझा (Alappuzha) जिले के मन्नार (Mannar) से लगभग 40 किमी पूर्व में स्थित है. सुबह साढ़े पांच बजे चक्रवाती तूफान ‘बुरेवी पूर्वी-दक्षिण-पूर्वी पम्बन (भारत) 120 किलोमीटर और कन्याकुमारी (भारत) से 320 किलोमीटर पूर्व-उत्तर पूर्व में दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर केन्द्रित है. यह आज मन्नार की खाड़ी और समीपवर्ती कोमोरिन क्षेत्र में प्रचंड होकर उभरेगा. ‘बुरेवी’ तूफान: प्रधानमंत्री ने तमिलनाडु, केरल के मुख्यमंत्रियों से बात की, पूरी मदद का भरोसा दिलाया
मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवती तूफान बुरेवी आज (3 दिसंबर) लगभग दोपहर को पम्बन के समीप 70-80 किलोमीटर से लेकर 90 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से केन्द्रित होगा. इसके बाद यह 70-80 से लेकर 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम की ओर जाएगा और आज रात से 4 दिसंबर तड़के तक एक चक्रवाती तूफान के रूप में कन्याकुमारी तथा पम्बन के बीच दक्षिण तमिलनाडु तट को पार करेगा.
Cyclone Warning for South Tamilnadu and South Kerala coasts. Cyclone Burevi to emerge into Gulf of Mannar during next 3 hours. To reach near Pamban around noon and to cross south Tamilnadu coast during 3rd night to 4th early morning.https://t.co/QSfsJn8fMK pic.twitter.com/om3yqGUa45
— India Meteorological Department (@Indiametdept) December 3, 2020
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक तूफान ‘बुरेवी’ को देखते हुए तमिलनाडु (Tamil Nadu) में एनडीआरएफ (NDRF) की दो टीमें कन्याकुमारी (Kanniyakumari), थूथुकुडी (Thoothukudi), नागपट्टिनम (Nagapattinam) में तैनात हैं, तीन टीमें रामनाथपुरम (Ramanathapuram) और तिरुनेलवेली (Tirunelveli) में तैनात हैं और एक-एक टीम मदुरई (Madurai) और कुड्डालोर (Cuddalore) में हर हालात से निपटने के लिए तैयार है.
Cyclonic Storm "Burevi" lay centred at 0530 IST of 3rd Dec over Sri Lanka coast near lat 9.0 N & long 80.3 E about 40 km east of Mannar, 120 km east-southeast of Pumban and 320 km east-northeast of Kanniyakumari, likely to emerge into Gulf of Mannar during next 3 hrs.
— India Meteorological Department (@Indiametdept) December 3, 2020
इसके प्रभाव से दक्षिण तमिलनाडु (कन्या कुमारी, तिरुनेलवेली, थुथुकुडी, तेनकासी, रामनाथपुरम और शिवगंगई) में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश और कुछ अलग स्थानों पर भारी बारिश होने की आशंका है. जबकि दक्षिण केरल (तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पठानामथिट्टा और अलापुजहा) में कुछ स्थानों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. पुदुचेरी, माहे और कराइकल तथा उत्तर केरल में 3 दिसंबर तथा 4 दिसंबर को कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका है. दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में 3 दिसंबर तथा लक्षद्वीप में 3 और 4 दिसंबर को भारी बारिश की उम्मीद है.
दक्षिणी तमिलनाडु तट (कन्याकुमारी, तिरुनेलवेली, थुथुकुडी, रामनाथपुरम जिलों) और दक्षिण केरल तट (तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पठानामथिट्टा और अलापुजहा) पर हवा की रफ़्तार 3 दिसंबर की सुबह से लेकर अगले 24 घंटों तक 70-80 किलोमीटर प्रति घंटा से 90 किलोमीटर प्रति घंटा हो जाएगी. इसके बाद इसकी तीव्रता में कमी आएगी. वहीं 3 दिसंबर सुबह से अगले 48 घंटों की अवधि में लक्षद्वीप-मालदीव क्षेत्र और समीपवर्ती दक्षिण-पूर्वी अरब सागर में तेज हवाओं की रफ्तार 45-55 किलोमीटर प्रति घंटे से लेकर 65 किलोमीटर प्रति घंटा होने की आशंका है. सभी मछुआरों को इस दौरान समुद्र से दूर रहने की चेतावनी दी गई है.