चक्रवाती तूफान 'अम्फान' के चलते तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू, NDRF ने पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटों से लाखों लोगों को निकालकर सुरक्षित जगह भेजा

मीडिया के बातचीत में एनडीआरएफ के चीफ एसएन प्रधान ने कहा कि चक्रवाती तूफान अम्फान हवा की रफ़्तार के साथ आगे बढ़ रहा है. इसलिए लोगों की जान बचाने के लिए पश्चिम बंगाल में अब तक पांच लाख से अधिक तो वहीं ओडिशा के तटों से डेढ़ लाख से अधिक लोगों को वहां से निकालकर सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है.

अम्फान तूफ़ान (Photo Credits-ANI Twitter)

अत्यधिक भीषण चक्रवाती तूफान ‘अम्फान’ (Amphan) बुधवार को भारतीय तटों की ओर तेजी से आगे बढ़ा जिसके कारण तटीय ओडिशा और पश्चिम बंगाल में बारिश शुरू हो गई, कई मकान ढह गए और 5 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाना पड़ा. एक समय पर महाचक्रवात बताया जा रहा यह तूफान मंगलवार से भले ही थोड़ा कमजोर हो रहा है, लेकिन इसने दो पूर्वी राज्यों में तबाही मचाने के लिए आगे बढ़ना शुरू कर दिया है. एनडीआरएफ (NDRF) के प्रमुख एसएन प्रधान (SN Pradhan) ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पश्चिम बंगाल में अब तक पांच लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है. डेढ़ लाख से अधिक लोगों को ओडिशा में सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है.

मीडिया के बातचीत में एनडीआरएफ के चीफ एसएन प्रधान ने कहा कि चक्रवाती तूफान अम्फान हवा की रफ़्तार के साथ आगे बढ़ रहा है. इसलिए लोगों की जान बचाने के लिए पश्चिम बंगाल में अब तक 5 लाख से अधिक तो वहीं ओडिशा के तटों से 1,58,640  लोगों को वहां से निकालकर  सुरक्षित  स्थान पर ले जाया गया है.ताकि इस तूफ़ान से लोगों को बचाया जा सके. यह भी पढ़े: Cyclone Amphan: चक्रवाती तूफान ‘अम्फान’ शाम 4 बजे बंगाल के तट से टकराएगा, सचिवालय से निगरानी कर रही हैं सीएम ममता बनर्जी

अम्फान को लेकर NDRF प्रमुख एसएन प्रधान ने क्या कहा:

एनडीआरएफ प्रमुख प्रधान ने कहा कि दो हमारे कमांडेंट्स हैं, ओडिशा और पश्चिमबंगाल में हमारी बटालियनें हैं. ओडिशा वाले कंमाडेंट बालासोर में कैंप कर रहे हैं और बंगाल के कंमांडेंट का कद्वीप में कैंप कर रहे हैं. ओडिशा में 20 टीमें ग्राउंड पर तैनात कर दी गई हैं. वहीं उन्होंने यह भी कहा कि लैंडफॉल का सिलसिला शुरू हो चुका है. चक्रवात के बाद असल में एनडीआरएफ का काम शुरू होगा. जैसे की काम और बढ़ने वाला है.

बता दें की ओडिशा में पारादीप के पूर्व- दक्षिणपूर्व में करीब 120 किलोमीटर, दीघा (पश्चिम बंगाल) के दक्षिण-दक्षिणपूर्व में 125 किलोमीटर और कोलकाता के दक्षिण में करीब 220 किलोमीटर दूर है लेकिन इसका असर दोनों राज्यों में दिखाई देने लगा है. भारत के मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि ‘अम्फान’ के सुंदरवन के निकट बांग्लादेश में हटिया द्वीप और दीघा के बीच से बुधवार दोपहर से शाम के बीच गुजरने की संभावना है. (इनपुट भाषा)

Share Now

\