Jalgaon Shocker: बेजुबान के साथ क्रूरता की हदें पार! श्वान को कार के पीछे रस्सी से बांधकर घसीटा, सीसीटीवी में कैद हुई घटना, जलगांव में पशुप्रेमियों में रोष (Watch Video )
Credit -(X,@SumitBhujb19648)

जलगांव, महाराष्ट्र: बेजुबान जानवरों के साथ क्रूरता की कई घटनाएं रोजाना सामने आती है.इनमें सबसे ज्यादा श्वानों के साथ इस तरह की घटनाएं होती है. ऐसी ही एक घटना जलगांव से सामने आई है. जहांपर एक कार सवार ने कार के पीछे एक श्वान को रस्सी से बांधकर घसीटा. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इसको देखने के बाद एनिमल लवर्स में गुस्सा फ़ैल गया है. श्वान को जान से मारने के लिए कार सवार ने अपनी कार के पीछे श्वान को बांधा और उसे घसीटा.

इस घटना के बाद जलगांव शहर के रामानंद पुलिस स्टेशन में अज्ञात आरोपी कार सवार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग एनिमल लवर्स की तरफ से की जा रही है.इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @SumitBhujb19648 के हैंडल से शेयर किया गया है. इस न्यूज़ को abp माझा ने प्रकाशित किया है.ये भी पढ़े:Man Beats Stray Dog To Death: यूपी के झाँसी में आदमी ने आवारा कुत्ते को बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला- Video

श्वान को कार से बांधकर घसीटा 

पुलिस ने किया मामला दर्ज

जानकारी के मुताबिक़ रामानंद पुलिस स्टेशन की हद में एक कार चालक ने एक श्वान को कार के पीछे रस्सी से बांध दिया और इसके बाद कार चलाई, कार के पीछे श्वान भी घसीटते हुए जाने लगा. सड़कों पर जब कार सवार श्वान को घसीट रहा था, तब कई लोगों ने ये नजारा देखा. इस घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज वायरल हो गई. रामानंद पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

एडवोकेट ने श्वान को कराया हॉस्पिटल में एडमिट

जलगांव के एनिमल फ्रेंड्स एसोसिएशन के पदाधिकारी एडवोकेट केदार भुसारी शहर से गुजर रहे थे, तभी उन्होंने खंडेराव नगर इलाके में एक श्वान को रस्सी से कार में बांधकर ले जाते हुए देखा. इसके बाद उस कार सवार ने श्वान को मरने की स्थिति में छोड़ दिया. इसके बाद भुसारी ने उसे संरक्षणम नाम की संस्था में एडमिट करवाया. जहां श्वान का इलाज जारी है. भुसारी ने इस मामले में रामानंद पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. इस घटना को लेकर पशु प्रेमियों समेत लोगो में भी रोष देखा जा रहा है.