जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान (Pakistan) बौखलाया हुआ है. पाकिस्तान कभी अपनी तीखी बयानबाजी से अपनी भड़ास निकाल रहा है तो कभी सीमा पर नापाक हरकतों से घाटी की शांति भंग करने की कोशिश कर रहा है. इसी कड़ी में पाकिस्तान अब सीआरपीएफ (CRPF) की ओर से कश्मीर में आम जनता की सहायता के लिए लॉन्च की गई मददगार (Madadgaar) हेल्पलाइन पर सुरक्षाबलों को अपशब्द कह कर पागलपन बयां कर रहा है. सीआरपीएफ के हेल्पलाइन नंबर पर कई पाकिस्तानियों के कॉल्स आए जिन्होंने सुरक्षाबलों को जमकर अपशब्द कहे. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुतबिक सीआरपीएफ के हेल्पलाइन नंबर पर 11 अगस्त से 16 अगस्त के बीच 7,071 कॉल्स आईं उनमें से 171 भारत के बाहर से थीं.
जम्मू-कश्मीर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि उनके हेल्पलाइन पर पाकिस्तानी नंबर से कुछ फोन कॉल्स आए हैं. उन्होंने कहा कि उनमें से कुछ वाकई रिश्तेदारों की खैरियत मालूम करने के लिए फोन कॉल थे, लेकिन कुछ ऐसे भी पाकिस्तानी हैं जिन्होंने फोन पर हमें अपशब्द कहे. सीआरपीएफ की ओर से कश्मीर में आम जनता की सहायता के लिए लॉन्च की गई मददगार हेल्पलाइन पाकिस्तान के लिए भड़ास निकालने का नया जरिया बन चुकी है. पाकिस्तानी यहां कॉल कर सुरक्षाबलों को अपशब्द कह रहे हैं.
यह भी पढ़ें- पीएम मोदी से बातचीत के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने इमरान खान को कॉल पर दी नसीहत, कहा- कश्मीर को लेकर न बढाएं तनाव
हेल्पलाइन से मिल रही लोगों को अपनों की खैरियत
पाकिस्तानी भले ही इस हेल्पलाइन पर भी निम्न स्तर की हरकतें कर रहे हैं पर यह हेल्पलाइन अन्य लोगों के लिए वाकई मददगार साबित हुई. इस हेल्पलाइन पर फोन कर लोग अपने परिवार और रिश्तेदारों की खैरियत मालूम कर रहे थे. रिपोर्ट के अनुसार मददगार हेल्पलाइन पर 2,700 फोन कॉल्स सुरक्षाबलों के परिवार की ओर से, 2448 कॉल्स कश्मीर से बाहर रह रहे लोगों ने अपने परिवार के लिए फोन किया. 1752 कॉल्स गैर-कश्मीरी लोगों ने कश्मीर के लोगों का हाल जानने के लिए फोन किया.
रिपोर्ट के अनुसार टोल फ्री नंबर 14411 पर कुल 22 देशों से कश्मीर में अपनों का हाल जानने के लिए फोन आए. इनमें सऊदी अरब से 45 कॉल्स आए. यूएई से 39, कुवैत से 12 कॉल्स आए. इसके अलावा मलयेशिया, यूके, सिंगापुर और बांग्लादेश, कनाडा, बहरीन, जर्मनी, फिलीपींस और थाइलैंड, ओमान, फ्रांस, बेल्जियम, चीन और कतर से भी फोन कॉल्स आए.