CRPF जवान ने साथियों पर चलाई गोली, बाद में कर ली आत्महत्या
(Photo Credits: ANI)

श्रीनगर: सीआरपीएफ के एक जवान ने यहां एक शिविर के भीतर अपने दो साथियों पर गोली चलाने के बाद खुद को भी गोली मारकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि यह घटना शनिवार देर रात की है और मृतक जवान की पहचान मुकेश भावुक  के तौर पर की गई है. उन्होंने बताया कि सीआरपीएफ की 29वीं बटालियन के पांथा चौक शिविर में किसी बात को लेकर भावुक की अपने एक साथी से बहस हो गई थी जिसके बाद उसने अपनी सर्विस राइफल से गोली चला दी.

यह भी पढ़ें: पिता ने जश्न में गोली चलाई, 8 साल के बेटे की मौत

अधिकारी ने बताया कि इस घटना में दो जवान घायल हो गए. उन्होंने बताया कि बाद में भावुक ने खुद को भी गोली मार ली जिससे उसकी मौत हो गई. घायल जवानों की हालत स्थिर बताई जा रही है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि सीआरएफ ने घटना के कारणों का पता लगाने के लिए विभागीय जांच का आदेश दिया है.