ठाणे: येऊर के जंगल का मगरमच्छ नाले के रास्ते पहुंचा वर्तकनगर वेदान्त हाउस कॉम्प्लेक्स, रहिवासियों में हड़कंप

रविवार की आधी रात को वर्तकनगर के वेदांत हाउस परिसर में एक मगरमच्छ दिखाई देने की घटना सामने आई. मगरमच्छ के आने की सूचना मिलते ही वन्यजीव प्रेमियों ने इलाके में आवाजाही शुरू कर दी. हालांकि पांच घंटे बाद भी मगरमच्छ जब दिखाई नहीं दिया तो नागरिकों में डर का माहौल फैल गया.

मगरमच्छ, (Photo Credits Youtube)

ठाणे: रविवार की आधी रात को वर्तकनगर के वेदांत हाउस परिसर में एक मगरमच्छ दिखाई देने की घटना सामने आई. मगरमच्छ के आने की सूचना मिलते ही वन्यजीव प्रेमियों ने इलाके में आवाजाही शुरू कर दी. हालांकि पांच घंटे बाद भी मगरमच्छ जब दिखाई नहीं दिया तो नागरिकों में डर का माहौल फैल गया. वेदांत फेज 2 बिल्डिंग कार्यालय के अधिकारियों ने क्षेत्र में एक नोटिस जारी किया, जिसमें नागरिकों को सावधाने बरतने के लिए कहा गया. कॉम्प्लेक्स के पीछे एक नाली बहती है, मूसलाधार बारिश की वजह से नाला ओवरफ्लो हो रहा था. लोगों का अनुमान है कि ये मगरमच्छ येऊर के जंगल से नाली में बहकर कॉम्प्लेक्स में पहुंचा है. लोगों का कहना है कि शायद मगरमच्छ नाले के ही रास्ते वापस चला गया होगा. वर्तनगर के वेदांता हाउस कॉम्प्लेक्स निवासी रात में काम से घर लौट रहे थे, तभी उन्होंने रविवार की आधी रात को कॉम्प्लेक्स में B-3 बिल्डिंग के बेस के पास एक मगरमच्छ की पूंछ देखी, उन्होंने तुरंत मगरमच्छ के पूंछ की तस्वीर निकाली. जिसके कुछ देर बाद मगरमच्छ पार्किंग एरिया में चला गया. घटना की जानकारी उन्होंने पुलिस और वन विभाग को दी.

यह भी पढ़ें: गुजरात : बाढ़ के पानी से भरी सड़क पर आया मगरमच्छ, किया कुत्ते पर हमला था, देखें वायरल वीडियो

वन विभाग की ओर से वन्यजीव कल्याण के एक समूह ने खोज अभियान के लिए मुकदमा दायर किया. हालांकि पांच घंटे की खोज के बाद भी मगरमच्छ दिखाई नहीं दिया. दो घंटे बाद समूह ने परिसर के सभी क्षेत्रों में मगरमच्छ की तलाश शुरू कर दी. हालांकि, वाइल्डलाइफ वेलफेयर एसोसिएशन के आदित्य पाटिल ने कहा कि मगरमच्छ दिखाई नहीं दिया. जिसके बाद वेदांत फेज 2 बिल्डिंग समिति के लोगों ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें और बच्चों की देखभाल करें.

Share Now

\