Uttar Pradesh: अफीम की अवैध खेती कर रहा था व्यक्ति, पुलिस ने की ये कार्रवाई
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के एक गांव में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और स्पेशल टास्क फोर्स की संयुक्त टीम ने अवैध रूप से अफीम की खेती कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. टीम ने मलक पयागी गांव में 4,200 वर्गफुट क्षेत्र में लगे अफीम के पौधों को जब्त कर लिया है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के एक गांव में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) और स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की संयुक्त टीम ने अवैध रूप से अफीम की खेती कर रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. टीम ने मलक पयागी गांव में 4,200 वर्गफुट क्षेत्र में लगे अफीम के पौधों को जब्त कर लिया है. एसटीएफ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार पांडे ने कहा, "यह पहला मौका है, जब एसटीएफ ने अफीम की अवैध खेती के मामले में किसी को गिरफ्तार किया है."
गिरफ्तार व्यक्ति का नाम मान सिंह पटेल है और यह इसी गांव का निवासी है. अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, अफीम की खेती करने की अनुमति उत्तर प्रदेश के केवल चार जिलों में है. ये जिले बाराबंकी, बदायूं, बरेली और गाजीपुर हैं. अधिकारी ने आगे बताया कि अफीम की खेती करने का लाइसेंस सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स जारी करता है.
बता दें कि आरोपी ने अफीम के पौधों को छुपाने के लिए उसके आसपास सरसों की फसल उगाई थी. इस बारे में गुप्त सूचना मिलने के बाद एसटीएफ, एनसीबी और राजस्व अधिकारियों की संयुक्त टीम ने छापा मार कर आरोपी को गिरफ्तार किया. नियमों के मुताबिक, संयुक्त टीम ने अफीम की पूरी फसल को मौके पर ही नष्ट कर दिया. इस मामले में एनडीपीएस अधिनियम की धारा 8/18 और 48 के तहत मामला दर्ज किया गया है.