Crime Graph Rising in Bihar: बिहार में बढ़ रहा अपराध का ग्राफ, जुलाई तक 1,57,735 लोग गिरफ्तार

2020 में 6,838 कुख्यात अपराधियों को, 2021 में 9071 और जुलाई 2022 तक 4,980 कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. राज्य पुलिस ने अवैध हथियारों की जब्ती में भी वृद्धि देखी। जुलाई तक कुल 2,504 अवैध हथियार को जब्त किया गया, यह आंकड़ा पिछले साल 3,951 था और 2020 में यह संख्या 3,993 थी.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

बिहार पुलिस ने सोमवार को दावा किया कि इस साल जुलाई तक राज्य में विभिन्न अपराधों के लिए 1,57,735 लोगों को गिरफ्तार किया गया. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जितेंद्र सिंह गंगवार ने मीडियाकर्मियों को बताया कि इस साल के अंत तक आंकड़े 2.70 लाख तक जा सकते हैं. पिछले दो वर्षों की तुलना में गिरफ्तार किए गए लोगों की संख्या इस वर्ष की तुलना में काफी अधिक है. 2021 में पुलिस ने 1,97,582 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जबकि 2020 में यह आंकड़ा 1,72,187 था. यह भी पढ़ें: अमृत सरोवरों के विकास में देश में पहले पायदान पर उत्तर प्रदेश

अधिकारी ने बताया कि 2020 में 6,838 कुख्यात अपराधियों को, 2021 में 9071 और जुलाई 2022 तक 4,980 कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. राज्य पुलिस ने अवैध हथियारों की जब्ती में भी वृद्धि देखी। जुलाई तक कुल 2,504 अवैध हथियार को जब्त किया गया, यह आंकड़ा पिछले साल 3,951 था और 2020 में यह संख्या 3,993 थी.

बिहार पुलिस ने जुलाई 2022 तक 31,43,150 रुपये की नकली करेंसी जब्त की, जो पिछले वर्षों की तुलना में बहुत अधिक है। 2020 में 4 लाख रुपये और 2021 में 26,32,407 रुपये था.

Share Now

\