J&K: पाकिस्तान में मौजूद लश्कर आतंकवादी का घर ध्वस्त, पहलगाम हमले के बाद ताबड़तोड़ एक्शन | Video
शनिवार को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के कलारूस इलाके में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी फारूक अहमद तड़वा का घर सुरक्षा बलों ने ध्वस्त कर दिया. फारूक इस समय पाकिस्तान में है और वहीं से भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने में शामिल बताया जा रहा है.
श्रीनगर: पिछले 48 घंटों में जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों और जिला प्रशासन ने मिलकर आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है. हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की जान गई थी और कई घायल हुए थे, के बाद यह कदम उठाया गया है. शनिवार को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के कलारूस इलाके में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी फारूक अहमद तड़वा का घर सुरक्षा बलों ने ध्वस्त कर दिया. फारूक इस समय पाकिस्तान में है और वहीं से भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने में शामिल बताया जा रहा है. उसका घर एक बड़े धमाके के जरिए गिराया गया.
कई अन्य आतंकियों के घर भी बने निशाना
फारूक के घर के अलावा, अन्य आतंकवादियों के घरों को भी निशाना बनाया गया. इनमें अनंतनाग के ठोकरपोरा के आदिल अहमद ठोकर, पुलवामा के मुर्रान के अहसन उल हक शेख, त्राल के आसिफ अहमद शेख, शोपियां के छोटीपोरा के शाहिद अहमद कुट्टे और कुलगाम के माटलहामा के जाहिद अहमद गनी के घर शामिल हैं.
लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी फारूक का घर ध्वस्त
पहलगाम हमले में शामिल आतंकियों पर भी शिकंजा
शुक्रवार को भी दो आतंकियों के घर गिराए गए थे, जो पहलगाम हमले में शामिल बताए जा रहे हैं. बेजबेहरा में आदिल हुसैन ठोकर के घर को आईईडी से उड़ाया गया, जबकि त्राल में आसिफ शेख के घर को बुलडोजर से ध्वस्त किया गया.
पुलिस का कहना है कि आदिल ठोकर ने पाकिस्तान से आए आतंकियों को हमले में मदद पहुंचाई थी. वह 2018 में अटारी-वाघा बॉर्डर के जरिए पाकिस्तान गया था और वहां आतंकी ट्रेनिंग ली थी. फिर पिछले साल वह वापस जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ कर आया था.
आरोपियों पर इनाम और तलाश तेज
अनंतनाग पुलिस ने आदिल ठोकर और दो पाकिस्तानी आतंकियों, अली भाई और हाशिम मूसा की गिरफ्तारी पर 20 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है. साथ ही, इन आतंकियों के स्केच भी जारी कर दिए गए हैं ताकि जनता से जानकारी मिल सके. सुरक्षाबलों ने पहलगाम और आसपास के जंगलों में तलाशी अभियान तेज कर दिया है.
कैसे हुआ था पहलगाम हमला?
22 अप्रैल को बायसरण घाटी, पहलगाम में चार से पांच आतंकवादी घने जंगलों से निकलकर आए और अचानक AK-47 से गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. इस हमले में ज्यादातर टूरिस्ट निशाना बने. घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और आतंकवादियों की धरपकड़ के लिए सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.