विदेशी में मिले-जुले रुख के बीच मंगलवार को दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में सोयाबीन तेल- तिलहन, सीपीओ और पामोलीन तेल के भाव गिरावट के साथ बंद हुए। दूसरी ओर सरसों, मूंगफली तेल-तिलहन और बिनौला तेल के भाव पूर्व-स्तर पर बने रहे, बाजार के जानकार सूत्रों ने बताया कि मलेशिया एक्सचेंज में कल पांच प्रतिशत की गिरावट थी और 15 अगस्त को देश के तेल-तिलहन बाजार बंद थे,
विदेशी बाजारों में आई गिरावट का असर मंगलवार को बाजार खुलने पर दिखाई दिया। इसके अलावा विदेशों में सीपीओ के भाव लगभग पांच प्रतिशत टूटे हैं और इन्हीं वजहों से कच्चा पामतेल और पामोलीन तेल कीमतों में गिरावट आई है। शिकॉगो एक्सचेंज में आधा प्रतिशत की गिरावट तथा जल्द ही नयी फसल आने की संभावना की वजह से सोयाबीन तेल-तिलहन के भाव भी गिरावट के साथ बंद हुए। नयी फसल आने के बाद किसानों को अपना पुराना स्टॉक मंडियों में लाना होगा.
विदेशों में सोयाबीन डीआयल्ड केक (डीओसी) के भाव टूटने से भी सोयाबीन तेल-तिलहन में गिरावट आई, सूत्रों ने कहा कि सोयाबीन, मूंगफली और बिनौला की नयी फसल अक्टूबर से आना शुरू होने के बाद ही देशी तेल-तिलहनों के भाव नरम पड़ेंगे.
मंगलवार को तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:
सरसों तिलहन - 7,315-7,365 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली - 6,940 - 7,065 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) - 16,250 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली सॉल्वेंट रिफाइंड तेल 2,710 - 2,900 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 14,800 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 2,340-2,430 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 2,370-2,485 रुपये प्रति टिन।
तिल तेल मिल डिलिवरी - 17,000-18,500 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,650 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,400 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 11,850 रुपये प्रति क्विंटल।
सीपीओ एक्स-कांडला- 11,400 रुपये प्रति क्विंटल।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 14,550 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,350 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन एक्स- कांडला- 12,300 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।
सोयाबीन दाना - 6,345-6,420 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन लूज 6,145- 6,220 रुपये प्रति क्विंटल।
मक्का खल (सरिस्का) 4,010 रुपये प्रति क्विंटल।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)