सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद CPM नेता तारिगामी को एम्स में किया गया शिफ्ट, इलाज शुरू
उच्चतम न्यायालय के आदेश पर माकपा नेता एम. वाई. तारिगामी को सोमवार को नयी दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया
नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय के आदेश पर माकपा नेता मोहम्मद युसूफ तारिगामी (Mohammed Yousuf Tarigami)को सोमवार को नयी दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया. अधिकारियों ने बताया कि यहां लाते समय एक डॉक्टर, एक रिश्तेदार और एक पुलिस अधिकारी भी उनके साथ था. यहां पहुंचते ही उन्हें तुरन्त एम्स ले जाया गया. उच्चतम न्यायालय ने गुरुवार को तारिगामी को ‘‘जल्द से जल्द’’ श्रीनगर से दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराने का आदेश दिया था.
बता दें कि सीपीएम के महासचिव सीताराम येचुरी एम. वाई. तारिगामी की तबियत खराब चलने को लेकर हाल ही में जम्मू कश्मीर उनसे मिलने गए हुए थे. जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाये जाने के बाद कश्मीर में नेताओं के जाने पर अलगी पाबंदी को लेकर उन्होंने तारिगामी से मिलने को लेकर सुप्रीम कोर्ट से इजाजत ली थी. जिसके बाद वे कश्मीर जाकर तारिगामी से मुलाकात के थी.