Coronavirus Cases in India: देश में कोरोना संक्रमण के 86 हजार नए मामलों के साथ कुल आंकड़ा 40 लाख के पार, एक दिन में 1,089 संक्रमितों की हुई मौत
देश में शनिवार को कोरोना वायरस के अब तक के सर्वाधिक 86,432 नए मामले दर्ज किए गए हैं और इसी के साथ कुल मामलों की संख्या 40,23,179 तक पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों से इस बात का खुलासा हुआ है. बीते 24 घंटों में कुल 1,089 नई मौतें दर्ज हुई है और इसी के साथ यहां मरने वालों की संख्या 69,561 हो गई है.
नई दिल्ली, 5 सितंबर: देश में शनिवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) के अब तक के सर्वाधिक 86,432 नए मामले दर्ज किए गए हैं और इसी के साथ कुल मामलों की संख्या 40,23,179 तक पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों से इस बात का खुलासा हुआ है. बीते 24 घंटों में कुल 1,089 नई मौतें दर्ज हुई है और इसी के साथ यहां मरने वालों की संख्या 69,561 हो गई है. कुल पुष्ट मामलों में 8,46,395 सक्रिय मामले हैं, जबकि अब तक कुल 31,07,223 महामारी से ठीक हो चुके हैं. एक दिन में स्वस्थ हुए 77,072 नए लोगों के साथ यहां रिकवरी दर बढ़कर 77.23 फीसदी हो गई है.
पिछले कुछ महीनों से ठीक हो रहे लोगों की संख्या में निरंतर वृद्धि होती जा रही है. भारत में अब प्रतिदिन के हिसाब से 60,000 मरीज महामारी से उबर रहे हैं. महाराष्ट्र पर अब भी इसका प्रभाव सबसे ज्यादा है. यहां मामलों की संख्या 8,63,069 है, जबकि 25,969 की मौत हो चुकी है. इसके बाद आंध्र प्रदेश दूसरे स्थान पर है जहां मामलों संख्या 4,76,506 है और 4,276 लोगों की मौत हो चुकी है. इनके बाद सूची में तमिल नाड़ु, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, पश्चिम बंगाल और बिहार जैसे राज्य शामिल हैं.
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (Indian Council of Medical Research) के आंकड़ों के मुताबिक, शुक्रवार को देश में एक दिन में सर्वाधिक 10,59,346 जांच किए गए हैं. जिससे अब तक परीक्षण किए गए नमूनों की संख्या बढ़कर 47,738,491 हो गई है. कोरोनावायरस से सबसे प्रभावित देशों की सूची में अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत तीसरे नंबर पर है.