नई दिल्ली: देश में बढ़ते कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों को लेकर मंलगवार को देश की जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी (PM Modi) ने 21 दिन के लिए पूरे देश में संपूर्ण लॉकडाउन (Lockdown) कर दिया है. इस महामारी को रोकथाम के लिए उन्होंने कहा कि उनके पास इसके अलावा कोई रास्ता ही नहीं बचा था . इसलिए सरकार को लोगों के हित को देखते हुए यह कठिन फैसला लेना पड़ा. वहीं प्रधानमंत्री आज शाम 5 बजे को वाराणसी अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video Conferencing) के जरिए संवाद करने जा रहे हैं. उनका यह संवाद लॉकडाउन के बाद पहला संवाद होगा जब वे जनता से कोरोना को लेकर बात करेंगे.
हालांकि एक दिन पहले ही प्रधानमंत्री की तरफ से ट्वीट कर जानकरी दी गई थी कि वे बुधवार शाम 5 बजे को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लोगों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बात करेंगे.ऐसे में उनके संसदीय क्षेत्र के लोगों के साथ ही देश की जनता की नजर होगा कि वे अपना संवाद में कोरोना को लेकर क्या बात करते हैं. यह भी पढ़े: Coronavirus: पीएम मोदी बोले-लॉकडाउन के दौरान आपको जरूरी सुविधाएं मिलती रहेंगी, कोरोना से लड़ने के लिए 15000 करोड़ रुपये के आवंटन का किया ऐलान
पीएम मोदी आज शाम 5 बजे करेंगे बात:
Watch live Prime Minister Narendra Modi’s interaction with citizens of Varanasi today at 5 pm (via video conferencing).
This will be PM’s first public engagement after the announcement of a countrywide lockdown. pic.twitter.com/GDAu2zy41Z
— ANI (@ANI) March 25, 2020
बता दें कि मंगलवार को देश को लॉकडाउन करने को लेकर चीन का हवाला देते हुए कहा कि चीन में संक्रमण का पता लगने के बाद पहले एक लाख लोग संक्रमित होने में 67 दिन लगे और फिर इसे 2 लाख लोगों तक पहुंचने में सिर्फ 11 दिन और दो लाख संक्रमित लोगों से तीन लाख लोगों तक ये बीमारी पहुंचने में सिर्फ चार दिन लगे. यही वजह है कि चीन, अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी, स्पेन, इटली, ईरान जैसे देशों में जब संक्रमण फैलना शुरू हुआ तो हालात बेकाबू हो गए. (इनपुट आईएएनएस)