नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (COVID-19) का संक्रमण एक बार फिर भयानक तरीके से बढ़ रहा है. देश में कोरोना की फुल स्पीड हो गई है. राजधानी दिल्ली और महाराष्ट्र में संक्रमण स्थिति भयावह होती दिख रही है. गुरुवार को दिल्ली और महाराष्ट्र में 1100 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं. संक्रमण दर में भी इजाफा देखने को मिला है. राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,149 मामले दर्ज किए गए, जबकि सकारात्मकता दर बढ़कर 23.8 प्रतिशत हो गई. कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच SII ने फिर शुरू किया Covishield का निर्माण, 90 दिनों में 6 से 7 मिलियन डोज होंगी उपलब्ध.
दिल्ली में अब कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 3347 हो गई है. इससे पहले दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस के 980 नए मामले सामने आए थे. सकारात्मकता दर 25.98 प्रतिशत दर्ज की गई थी.
एक्टिव मामलों की संख्या 3347
Delhi reports 1149 #COVID19 cases, 677 recoveries and 1 death in the last 24 hours.
Active cases 3347 pic.twitter.com/OuCToUqboV
— ANI (@ANI) April 12, 2023
बात करें महाराष्ट्र की तो यहां बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1115 नए मामले सामने आए हैं, वहीं कोरोना संक्रमण के चलते नौ मरीजों की मौत हो गई. एक दिन पहले ही राज्य में कोरोना वायरस के 919 मामले सामने आए थे जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. वहीं, बीएमसी की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, राजधानी मुंबई में कोरोना संक्रमण के 320 नए केस दर्ज किए गए हैं. वहीं शहर में दो की मौत हुई है.
महाराष्ट्र में वर्तमान में 5421 एक्टिव केस हैं. मुंबई में सबसे ज्यादा 1577 एक्टिव केस हैं. एक्टिव केस के मामले में राज्य में दूसरे नंबर पर ठाणे जिला है जहां पर 953 सक्रिय केस हैं. पालघर में 160 और रायगढ़ में 237 एक्टिव केस हैं. राज्य में पिछले 24 घंटे में 560 मरीज रिकवर हुए हैं. महाराष्ट्र में कोरोना से ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट 98.11 फीसदी है.