नई दिल्ली: देशभर में कोरोना वायरस (COVID-19) की दूसरी लहर का प्रकोप जारी हैं. कोरोना संक्रमण के मामलों में निरंतर बढ़ोतरी देखी जा रही है. भारत में पिछले 24 घंटों में बीमारी के 56,211 नए मामले दर्ज किए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में 37,028 लोग बीमारी से ठीक हुए और इसी अवधि में 271 लोगों की मौत हुई है. महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक और मध्य प्रदेश समेत छह राज्यों से एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक नए मामले सामने आए हैं. देश में सामने आए 56,211 में 78.56 प्रतिशत मामले इन्हीं राज्यों से सामने आए हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी. COVID Spike: दिल्ली में तेज हुई कोरोना की रफ्तार, प्राइवेट अस्पतालों में कम पड़ रहे वेंटिलेटर और ICU बेड.
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार भारत में कोविड-19 के मामलों की संख्या बढ़कर 1,20,95,855 हो गई है. इसके अलावा 271 और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 1,62,114 हो गई है. भारत में 24 घंटे के दौरान 37,028 लोग संक्रमण से उबरे हैं, जिसके साथ ही ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,13,93,021 हो गई है.
महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु और गुजरात में रोजाना संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है. 24 घंटे के दौरान देश में 78.56 मामले इन्हीं राज्यों से सामने आए हैं. मंत्रालय ने कहा कि महाराष्ट्र में सबसे अधिक 31,643 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद पंजाब में 2,868 और कर्नाटक में 2,792 मामले सामने आए.
महाराष्ट्र, गुजरात, पंजाब, मध्य प्रदेश, दिल्ली, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, हरियाणा और राजस्थान में दैनिक मामलों में फिर से वृद्धि देखने को मिल रही है. भारत में उपचाराधीन रोगियों की संख्या फिलहाल 5,40,720 हो गई है. इनमें 24 घंटे के दौरान 18,912 का इजाफा हुआ है.
मंत्रालय ने कहा, ''देश में उपचाराधीन रोगियों की जितनी संख्या है, उनमें से 79.64 प्रतिशत महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक और छत्तीसगढ़ में हैं. सबसे अधिक उपचाराधीन रोगी महाराष्ट्र में हैं.''
देश में अब तक 10,07,091 सत्रों में कोविड-19 रोधी टीकों की 6,11,13,354 खुराकें दी जा चुकी हैं. सुबह सात बजे तक जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है.
स्वास्थ्य मंत्री ने ली वैक्सीन की दूसरी खुराक
इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने मंगलवार को कोरोना वायरस वैक्सीन की दूसरी खुराक ली. उन्होंने कहा कि वैक्सीन की पहली खुराक लेने के बाद हम में से किसी को इसके प्रतिकूल प्रभाव महसूस नहीं हुए. दोनों भारतीय वैक्सीन प्रभावी और सुरक्षित हैं. कई लोगों के मन में अभी भी वैक्सीन को लेकर कुछ सवाल हैं. मैं उनसे अनुरोध करता हूं कि अफवाहों पर भरोसा न करें.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा अगर वैक्सीन की खुराक लेने के बाद व्यक्ति कोरोना से संक्रमित होता है तो उसके अस्पताल में भर्ती होने या आईसीयू में भर्ती कराने की संभावना काफी कम रहती है.
(इनपुट भाषा)