COVID Spike: दिल्ली में तेज हुई कोरोना की रफ्तार, प्राइवेट अस्पतालों में कम पड़ रहे वेंटिलेटर और ICU बेड

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) ने कहा है कि दिल्ली के अस्पतालों में कोविड को लेकर व्यव्सथाएं अभी पूरी हैं. सरकारी अस्पतालों में वेंटिलेटर और आईसीयू बेड्स पर्याप्त संख्या में उपलब्ध हैं. कुछ प्राइवेट अस्पतालों में कमी है.

कोरोना से जंग (Photo Credit: PTI)

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना (COVID-19) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. सोमवार को दिल्ली में कोरोना के 1,900 से ज्यादा मामले सामने सामने आए. ये पिछले करीब साढ़े तीन महीने में एक दिन में सामने आए सर्वाधिक मामले हैं. इसके बाद राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर बढ़कर 2.77 फीसदी हो गई है. इस बीच खबर यह भी आ रही है कि दिल्ली के कई अस्पतालों में आईसीयू बेड फुल हो चुके हैं. ऐसे में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) ने कहा है कि दिल्ली के अस्पतालों में कोविड को लेकर व्यव्सथाएं अभी पूरी हैं. सरकारी अस्पतालों में वेंटिलेटर और आईसीयू बेड्स पर्याप्त संख्या में उपलब्ध हैं. COVID Spike: महाराष्ट्र में लगेगा लॉकडाउन? सीएम उद्धव ठाकरे ने दिए लागू करने के संकेत तो विरोध में उतरी NCP और BJP.

सत्येंद्र जैन ने कहा, सरकारी अस्पतालों में बहुत सारे ICU बेड्स और वेंटिलेटर खाली हैं. कुछ प्राइवेट अस्पतालों में कमी है, इसे आज ठीक कर दिया जाएगा. इनमें दिल्ली के भी मरीज हैं और बाहर के भी, जितने भी गंभीर रूप से बीमार हैं वो दिल्ली ही आते हैं.

दिल्ली में पिछले दो हफ्तों कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली के चार जिलों में 700 से अधिक सक्रिय मामले हैं, जबकि पांच जिलों में 350 से कम सक्रिय मामले हैं. सत्येंद्र जैन ने कहा दिल्ली में 80-90 हजार टेस्ट रोजाना किए जा रहे हैं. लोगों को जागरूक करने के लिए जो जरूरत है वो भी कर रहे हैं. उन्होंने लोगों से मास्क लगाने की अपील की.

इससे पहले दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच लॉकडाउन की संभावना से स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन इनकार कर चुके हैं. उन्होंने कहा, इसकी कोई संभावना नहीं हैं. उन्होंने कहा, लॉकडाउन फिर से फैल रहे संक्रमण को रोकने का समाधान नहीं है. दिल्ली में कोरोना पर नियंत्रण के लिए कई पाबंदियां लगाई गई हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

PMO New Address: आजादी के 78 साल बाद बदला पीएमओ का ठिकाना, अब 'सेवा तीर्थ' होगा नया आधिकारिक एड्रेस; VIDEO में देखें भवन का आलीशान डिजाइन

DC vs UPW, WPL 2026 7th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में यूपी वारियर्स के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

DC vs UPW, WPL 2026 7th Match Preview: आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\