Coronavirus: स्पेन के लिए राहत भरी खबर, कोरोना से पीड़ित मृतकों की संख्या में आई गिरावट

समाचार एजेन्स एएफपी की तरफ से स्पेन में आज मरने वाले लोगों की संख्या को लाकर सरकार का हवाला देते हुए एक ट्वीट किया गया है. जिसमें लिखा गया है पिछले 17 दिन की अपेक्षा में आज सिर्फ 605 लोगों की मौत हुई है.

कोरोनावायरस का प्रकोप (Xinhua/Xiong Qi/IANS)

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोप चीन से निकलने के बाद इटली, ईरान, दूसरे अन्य देशों के साथ ही स्पेन को भी निशाना बनाया. इस महामारी से इस देश में प्रतिदिन करीब 7 से 8 सौ लोगों की मौते हो रही थी. लोगों की एक साथ इतने बड़े पैमाने पर जा रही जान को लेकर जहां वहां की सरकार परेशान हो गई थी कि वह अपने नागरिकों की जान कैसे बचाए. वहीं जान गंवाने वाले परिवार के लोग भी परेशान थे कि इस महामारी से वे अपने लोगों की जान कैसे बचाए. लेकिन स्पेन से एक राहत भरी खबर है कि पिछले 17 दिनों में हो रही मौत के आकड़ों में आज सबसे ज्यादा कमी है.

समाचार एजेन्स एएफपी की तरफ से स्पेन में आज मरने वाले लोगों की संख्या को लेकर सरकार का हवाला देते हुए एक ट्वीट किया गया है. जिसमें लिखा गया है पिछले 17 दिन की अपेक्षा में आज सिर्फ 605 लोगों की मौत हुई है. वहीं दो दिन पहले बुधवार को 757 लोगों की मौत होने की खबर थी. कोरोना से पीड़ित लोगों की मौत में गिरावट आने पर स्पेन सरकार के लिए एक राहत भरी खबर है. क्योंकि देश इतने बड़े पैमाने पर लोगों की जान जाने से लोगों के अंतिम संस्कार को लेकर परेशानी आ रही थी. मुर्दा घर में लोगों की लाशें वैसे ही पड़ी रहती थी. यह भी पढ़े: कोरोना का कहर: इटली में COVID-19 से संक्रमित पीड़ितों का आंकड़ा पहुंचा 63,927, अब तक 6,077 लोगों की मौत

स्पेन में कोरोना से मौत के मामलों के आई गिरावट:

बता दें इस महामारी से स्पेन में अब तक 157,022 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं जबकि 15,843 लोगों की जान चली गई है. यहां 55,668 लोग ठीक भी हो चुके. वहीं पूरी दुनिया में इस महामारी से अब तक 90 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. तो 15 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित है. वहीं इस महामारी को लेकर इटली,स्पेन के बाद अमेरिक सबसे प्रभावित हैं. अमेरिका में अब तक कोविड-19 से 16,500 मौत हुई है तो 4,60,000 से ज्यादा लोगों में संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

Share Now

\